Teachers Day 2022: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? जाने यहाँ पर…

0
295
Happy Teachers Day 2022
Happy Teachers' Day 2022 WhatsApp Status

Teachers Day 2022:आज पूरा देश टीचर्स डे मन रहा है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teachers Day) के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमला में हुआ था। उन्हीं की याद में इस तारीख को हम टीचर्स डे (Teachers Day) के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। वे शिक्षा के कट्टर विश्वासी थे और एक प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान, भारत के राष्ट्रपति और उन सभी से बढ़कर एक शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्षों से अधिक समय शिक्षण कार्य में लगाया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से उनके साथी और उनके छात्र बेहद प्रभावित थे।

5 सितंबर को ही मनाया जाता है शिक्षक दिवस:

शिक्षक दिवस को 5 सितंबर को ही मनाने का ऐतिहासिक कारण भी डॉ राधाकृष्णन से ही जुड़ा है। राष्ट्रपति बनने के बाद जब उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे संपर्क किया और उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी तो उन्होंने कहा कि अगर उनका जन्मदिन अलग से मनाने के बजाय अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। तभी से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू डॉ राधाकृष्णन के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन के बारे में कहना था कि उन्होंने कई क्षमताओं में अपने देश की सेवा की है। लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक महान शिक्षक हैं जिनसे हम सभी ने सीखा है। एक महान दार्शनिक, एक महान शिक्षाविद और एक महान मानवतावादी को अपने राष्ट्रपति के रूप में रखना भारत का विशिष्ट विशेषाधिकार है। यह अपने आप में उस तरह के लोगों को दर्शाता है जिनका हम सम्मान और सम्मान करते हैं।

शिक्षक दिवस का महत्व :(Teachers Day 2022 Significance)

शिक्षक एक कुम्हार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ता है। एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार दूर करता है। गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। गुरु ईश्वर का स्वरूप होता है। 5 सितंबर अपने इन्हीं शिक्षकों को शत-शत नमन करने का दिन है। भारत में हर साल की तरह इस बार भी 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। देश के हर राज्य में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस मौके पर कुछ कई तरह के कार्यक्रम होंगे। 

आज का यह दिन सभी शिक्षकों के सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है। देशभर में, स्कूल, कॉलेज, हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से लेकर कोचिंग सेंटर्स में डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर इस दिन (Teachers’ Day) को मनाया जाता है। छात्र अपने शिक्षकों को मैसेज, कार्ड और गिफ्ट देकर उनकी सराहना और आभार प्रकट करते हैं।

देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में हुआ था। वह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे। उन्होंने भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया। एक बार राधा कृष्णन के कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा। इसे लेकर जब वे उनसे अनुमति लेने पहुंचे तो राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। इसके बाद से ही 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचार:

– शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।

– केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है। 

– ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है। 

– कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती,जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो। किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए।

– किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है। पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।

हैप्पी टीचर्स डे विशेज इन हिंदी: (Happy Teachers Day 2022 Wishes in Hindi)

1)  जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

2)  माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की बधाई।

3) जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

4) गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, 
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार, 
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे 2022!

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज इन हिंदी (Happy Teachers Day Messages in Hindi):

1) गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
टीचर्स डे की बधाई!

2) अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैप्पी टीचर्स डे।

3) गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

4) दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here