WhatsApp ने लॉन्च किया ‘WhatsApp Disappearing Messages’ फीचर, 7 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे टेक्स्ट, फोटो और वीडियो। व्हाट्सएप में एक तय समय बाद अपने आप डिलीट हो जाने वाले फीचर की चर्चा लंबे समय से हो रही थी लेकिन अब WhatsApp ने इस फीचर की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
WhatsApp Disappearing Messages क्या है?
WhatsApp Disappearing Messages व्हाट्सप्प का एक नया फीचर है, जिससे की व्हाट्सप्प में आने वाले मैसेजेज को 7 दिनों के भीतर अपने आप डिलीट कर देता है। व्हाट्सएप ने इस फीचर को व्यक्तिगत चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए जारी किआ है।
वॉटसऐप का कहना है कि यूजर्स को इस महीने में ही वॉट्सऐप चैट पर सात दिन बाद खुद से मिट जाने वाले मैसेज भेजने की सुविधा मिल जाएगी. यानी यह फीचर ऐप के Android, iOS, KaiOS, Web और डेस्कटॉप वर्जन्स पर सभी यूजर के लिए आ जाएगा. वॉट्सऐप पर अभी डिसएपियरिंग मैसेजेस के लिए कस्टमाइजेबल ऑप्शन नहीं हैं, यानी यूजर खुद से यह चुनाव नहीं कर सकता है कि मैसेज कितने वक्त के बाद डिलीट हो. वॉट्सऐप ने केवल एक ही ऑप्शन ‘7 दिन’ का उपलब्ध कराया है.
कैसे काम करता है WhatsApp Disappearing Messages फीचर?
व्हाट्सएप द्वारा इस फीचर को जारी करने के बाद यूजर्स इसे मैन्युअली ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं इन यूजर्स कैसे इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं…
- सबसे पहले यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा, जिसके लिए आप इस फीचर को ऑन या ऑफ करना चाहते हैं।
- यहां आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद Continue का प्रॉम्प्ट आ सकता है। Continue पर क्लिक करें।
- यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन या ऑफ पर क्लिक कर सकते हैं।
अगर आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इसे एक्टिव करना होगा। अगर आप Disappearing Messages फीचर को ऑन करते हैं तो आपकी चैट 7 दिनों के भीतर अपने आप गायब हो जाएगी। यदि आप अपने चैट को गायब नहीं करना चाहते तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं। यह सुविधा वन टू वन चैट पर उपलब्ध होगी। लेकिन किसी ग्रुप में यह फीचर पूरी तरह से एडमिन के कंट्रोल में होगा।
वॉट्सऐप से पहले ऐसी ही सुविधा फेसबुक अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पेश कर चुकी है. इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक बार देखकर गायब हो जाने वाले मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध है. वॉट्सऐप ने कहा कि चैट में बातचीत के दौरान जितना संभव हो सके उतना करीब होने का अनुभव कराने के लिए कंपनी ने यह फीचर पेश किया है.
व्हाट्सएप के मुताबिक यदि आपने किसी को इस सेटिंग के साथ मैसेज भेज दिया है और वह शख्स सात दिन बाद व्हाट्सएप ऑन करता है तो नोटिफिकेशन पैनल में आपका मैसेज दिखेगा लेकिन चैट में पहुंचते ही गायब हो जाएगा।