What is the cost of IPL trophy and what is IPL trophy made of ?

नमस्कार दोस्तो,आज enterhindi.com के आर्टिकल में हम बात करने वाले है IPL की वो चमचमाती ट्रॉफी के बारे में और जानेंगे आईपीएल के उस ट्रॉफी के बारे में सब कुछ जैसे की,आखिर क्या खासियत है उस ट्रॉफी की,क्या वो सच में सोने की ट्रॉफी है ? अगर है तो उसकी कीमत क्या है ? इन सारे सवाल के जवाब आज आपको मिलने वाले है.तो चलिए शुरू करते है? आपके मेन सवाल के साथ बिना कोई वक्त गवाए.

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी है ?

What is the cost of IPL trophy ?

BCCI ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी की असली कीमत बताई नहीं है.सिर्फ इतना कहा है की वो ट्रॉफी पूरी सोने की बनी है.अब अगर वो ट्रॉफी पूरी सोने की बनी है तो उसकी प्राइस करोड़ों में होगी इतना तय है. तो कई सारे विशेषज्ञ (Expert) और मीडिया रिपोर्ट की माने तो आईपीएल ट्रॉपी की कीमत पूरे 7 करोड़ रुपए से लेकर 7 करोड़ 50 लाख रुपए के आस पास है.हो सकता है की उस से ज्यादा उसकी प्राइस हो या उस से कम लेकिन अभी इंटरनेट के उपर तो आईपीएल ट्रॉपी को लेकर यही जानकारी सामने आई है.

सोने की आईपीएल ट्रॉफी कब बनाई गई थी ?

When was the gold IPL trophy created ?

दोस्तो अगर आप पहिले सीजन से आईपीएल को फॉलो कर रहे है,तो आईपीएल के पहिले तीन सीजन में अपने देखा होगा की आईपीएल में पहिले तीन सीजन के लिए अगल ट्रॉफी विनर टीम को दी गई थी. लेकिन 2011 में एक चमचमाती सोनी की आईपीएल ट्रॉफी बनाई गई और 2011 से लेकर अब तक आईपीएल की वही ट्रॉफी आपको टीवी पर दिखाई जाती है.

IPL की ट्रॉफी पर क्या लिखा होता है ?

What is written on the IPL trophy ?

आईपीएल ट्रॉफी के बारे में सब कुछ जानने के बाद,एक और सावाल इस ट्रॉफी के बारे में काफी फेमस है,वो ये की IPL की ट्रॉफी पर क्या लिखा होता है ? टीवी पर लाइव मैच के दौरान अपने देखा होगा जब आईपीएल की ये चमचमाती ट्रॉफी कुछ सेकंड के लिए दिखाई जाती है,तो उस पर भारत का एक चित्र और उसके साइड में कुछ लिखा हुआ होता है ? कुछ लोग उसे पढ़ लेते है,तो कुछ लोग उसे समझ नही पाते.

जो लोग उसे पढ़ नही पाते उन्हे में बताना चाहता हु,की उस ट्रॉफी पर संस्कृत में प्रतिभा अवसरं प्राप्‍नोति लिखा हुआ होता है जिसका हिंदी में मतलब होता है प्रतिभा अवसर प्राप्त करती है.

क्या बीसीसीआई हर साल न्यू ट्रॉफी बनाती है ?

Does BCCI make new trophy every year ?

अब आईपीएल ट्रॉफी की कीमत 7 करोड़ रुपए से लेकर 7  करोड़ 50 लाख रुपए के आस पास होती है,तो क्या हर साल आईपीएल के न्यू सीजन के लिए न्यू ट्रॉफी बनाई जाती है.तो इसका जवाब है नहीं.वो ट्रॉफी वहा बस आईपीएल मैच की शुरवात से पहिले,और प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले में दिखाने के लिए होती है. आईपीएल के सीजन जीतने के बाद विनर टीम से वो ट्रॉफी वापस लेकर बीसीसीआई अपने पास वो ट्रॉफी वापस रख लेता है.और विनर टीम को उस ट्रॉफी की एक डुप्लीकेट कॉपी दी जाती है. अपने देखा होगा आईपीएल में टीम फाइनल जीतने के बाद, उस टीम के प्लेयर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रॉफी को लेकर फोटो अपलोड करते है,तो आपको बता दू,की वो एक एक नकली ट्रॉफी होती.

असली वाली ट्रॉफी बीसीसीआई इसलिए वापस लेती है,क्युकी वो काफी महंगी ट्रॉफी होती है,उस पर किसी तरह के कोई Scratche ना आए,वो ट्रॉफी खराब ना हो,इसलिए बीसीसीआई उसे वापस लेती है,और प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को फोटो खींचने के लिए उस ट्रॉफी की एक डब्लिकेट कॉपी देती है.

सोने की आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहिली टीम कोनसी है ?

Which is the first team to win the gold IPL trophy ?

जिन्हे नही पता उन्हे में बता दू इस सोने की आईपीएल ट्रॉफी को जीतने वाली पहिली टीम चेनई सुपर किंग (CSK) बनी.जिन्होंने साल 2011 में फाइनल में रॉयल चैलेंजर बंगलोर(RCB) को हराकर ये सोने की ट्रॉफी अपने नाम की.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here