IRCTC ने श्री रामायण यात्रा टूर्स की एक श्रृंखला बनाई है। जिसके तहत स्पेशल रामायण सर्किट ट्रेन चलाई जा रही है।

अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक और पर्यटक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

17 दिनों के इस सफर में अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान शामिल हैं।

ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भारत मंदिर जाएंगे।

ट्रेन 17वें दिन दिल्ली लौटेगी। पूरे दौरे में यात्री 7500 किमी का सफर तय करेंगे।

सफर के किराये के लिए एसी क्लास 2 का किराया प्रति व्यक्ति 82,950 रुपए और एसी क्लास 1 के लिए 1,02,095 रुपए है।

STORY BY