SHIKSHA PORTAL : कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की आधार E-Kyc पेंडिंग और अप्रूवल लिस्ट कैसे देखे ?

EnterHindi

सर्वप्रथम आप किसी ब्राउज़र पर समग्र शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx को ओपन करना होगा |

EnterHindi

ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx ओपन हो जाने के बाद होम पेज के राइट कार्नर पर लॉगिन का एक बटन दिखाई देगा|

EnterHindi

अब आप को लॉगिन  के बटन पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे से एक नया पेज ओपन जिसमे आप को अपने स्कूल की यूजर आई डी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करना है |

EnterHindi

अब समग्र शिक्षा पोर्टल में लॉगिन हो जाने के बाद आप को मेन मेनू में जाकर STUDENT PROFILE MANAGEMENT वाले टैब में क्लिक करना है |

EnterHindi

STUDENT PROFILE MANAGEMENT वाले टैब में क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से Student Profile वाले टैब में क्लिक करना है

EnterHindi

अब Student Profile वाले टैब में क्लिक करते ही एक सब मेनू ओपन होगा जिसमे से List of Students (Pending/ Approval) वाले लिंक पर क्लिक करना है |

EnterHindi

List of Students (Pending/ Approval) वाले लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज पेज ओपन होगा जिसमे आप के स्कूल की जानकारी प्रदर्शित होगी |

EnterHindi

List of Students (Pending/ Approval) वाले लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज पेज ओपन होगा जिसमे आप के स्कूल की जानकारी प्रदर्शित होगी |

EnterHindi

List of Students (Pending/ Approval) वाले लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज पेज ओपन होगा जिसमे आप के स्कूल की जानकारी प्रदर्शित होगी |

EnterHindi

Academic Year का चयन करने और कॅप्टचा कोड एंटर करने के बाद फ़िल्टर बटन पर क्लिक करते ही Pending E- Kyc लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी |

EnterHindi

इस तरह से आप पता लगा सकते हैं की आप के स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक के कितने छात्रों की आधार E-Kyc पेंडिंग और अप्रूवल लिस्ट शेष बची हुई है | जिन्होंने अभी तक आधार E -Kyc नहीं करवाया है |

EnterHindi

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 

EnterHindi