RTE Proposal     2020-21          2021-22

अशासकीय स्कूल द्वारा सत्र 2020-21 एवं 2021 – 22 की फीस प्रपोजल तैयार करने के प्रक्रिया निम्ननानुसार होगी :

सर्वप्रथम सत्र 2020 -21 चुने और निम्नांकित कार्यवाही करना होगा :

1. बैंक विवरण दर्ज करे

2. ऑनलाइन कक्षाओं के सम्बन्ध में जानकारी दर्ज करे

4. स्कूल सीट प्रबंधन

शाला द्वारा सत्र 2020 -21 में कक्षावार कुल सीटें एवं आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चों की संख्या दर्ज की जाये

5. छात्र पंजीयन

नवीन प्रवेश

पूर्व से अध्ययनरत बच्चे

6. बच्चे को अगली कक्षा में प्रदोन्नत करना अथवा शाला छोड़ने की स्थिति का कारण दर्ज करना

7. छात्र का फोटो अपलोड करे

बच्चे का नवीनतम फोटो JPEG फॉर्मेट में अपलोड कर लॉक किया जायेगा

8. छात्र का आधार सत्यापन

बच्चो का आधार सत्यापन केवल बायोमैट्रिक मशीन से किया जाना अनिवार्य किया गया है

9. छात्र की उपस्थिति दर्ज करना

कक्षा लगने के कुल दिवस तथा बच्चे की वार्षिक उपस्थिति दर्ज की जाए

10. फीस प्रतिपूर्ति प्रस्ताव बनाये

बच्चो के आधार सत्यापन तथा सत्र में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर बच्चे का नाम फीस प्रतिपूर्ति तैयार करने हेतु प्रदर्शित होगा

11. सत्र 2020 -21 की फीस प्रतिपूर्ति हेतु स्कूल द्वारा अधिकतम 02 ही प्रपोजल तैयार सकेंगे

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक Know More पर क्लिक करे

Thanks For Watching