PM Kisan E-Kyc 2022

पीएम किसान योजना ई-केवाईसी करने का जाने स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करे|

अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आयेगा. इसके नीचे जाएं और यहां आपको e-KYC लिखा नजर आएगा

इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करने का काम करें

अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करने  का काम करें

अब आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा

ओटीपी को दिए गए बाक्स में सही से टाइप करें

इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहा जाएगा

अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा

 ओटीपी एंटर करे और सबमिट करने का काम करे 

 यदि सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आपको नजर आएगा

  Invalid लिखा आपको नजर आया तो आपकी किस्त लटक सकती है

 आप आधार सेवा केंद्र जाएं और इसे ठीक करा लें|

 यदि आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज नजर आएगा

अधिक  जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे