आधार से पैन लिंक की स्थिति जानने दो माध्यम का उपयोग किया जा सकता है  एक आयकर विभाग की वेबसाइट से और दूसरा UTI की वेबसाइट से हम दोनों माध्यमों के बारे में आपको बस्टेप बाय स्टेप बताएँगे

1.  UTIITSL PAN PORTAL के माध्यम से

UTI पोर्टल के माध्यम से पैन आधार लिंक की स्थिति जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://www.pan.utiitsl.com/ पर क्लिक करें

में पेज में  स्क्रॉलडाउन करने पर आपको PAN & Aadhaar Link Status का टैब मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा |

अब यहाँ पर आप अपना पैन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करें और सुरक्षा कोड को एंटर करते हुए सबमिट करें

Aadhaar is already linked to PAN यदि लिंक है इस प्रकार मैसेज आएगा

2. incometax.gov.in पोर्टल के माध्यम से

आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

मुख्य प्रस्थ में क्किक लिंक टैब में आधार लिंक की स्थिति लिंक पर क्लिक करें

अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें उसके पश्चात नीचे दिए बटन पर क्लिक करें

उपरोक्त आधार एवं पैन लिंक होने पर इस प्रकार का मैसेज स्क्रीन पर आएगा Your PAN is already linked to given Aadhaar

विस्तृत रूप से स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए क्लिक करें