सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल परशाला प्रभारी की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है।
EnterHindi
सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर मेनू प्रदर्शित होंगे ITEM BANK , 5-8 EXAM (2022-23) और My Account|
EnterHindi
Internal Mark List में जाकर सबसे पहले आप छात्रों की सूचि डाउनलोड करके प्रिंट ले प्रिंट लेकर उसमें मार्क्स को फीड करना सुनिश्चित करें उसके बाद आप ऑनलाइन फीडिंग करें ताकि गलती होने की कोई सम्भावना न रहे
EnterHindi
उपरोक्त दिए हुए मेनू में से आपको 5-8 EXAM (2022-23) में क्लिक करना हैं जिसके अंतर्गत सबमेनू में आप को Internal Marks Entry वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
EnterHindi
उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करना हैं जिसके अंतर्गत Co-Curricular Activities मार्क्स एंट्री करने के लिए उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको Co-Curricular Activities में क्लिक करना हैं
EnterHindi
प्रोजेक्ट वर्क मार्क्स एवं Co-Curricular Activities मार्क्स एंट्री के लिए कक्षा का चयन करें जिसके मार्क्स आप फीड करना चाहते हैं | उपरोक्त चयन के आधार पर लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी जिसमें आपको बच्चों के नंबर फीड करना होगा
EnterHindi
मार्क्स फीड होने के पश्चात नीचे दिए हुए वेरीफाई बटन पर क्लिक करने सबमिट कर देना है इस प्रकार आप मार्क्स फीड कर पाएंगे
EnterHindi
कक्षा 5 में प्रोजेक्ट का नंबर फीड करते समय अतिरिक्त भाषा में 0 दर्ज करें
EnterHindi
छात्र के अनुपस्थिति होने पर भी मार्क्स में 0 दर्ज करें
EnterHindi
सह शैक्षणिक में अनुपस्थित छात्र के लिए भी ग्रेड देना अनिवार्य है अब छात्र की कुशलता के आधार पर ग्रेडिंग कर सकते हैं