MP Board Result: कक्षा 10 & 12 का रीटोटलिंग का फॉर्म कैसे भरें
आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ और मुख्यपृष्ठ में बीच वाले Counter Based Forms टैब पर क्लिक करें
Counter Based FormsBack लिस्ट में से तीसरे लिस्ट में Retotaling / Answerbook Application Form विकल्प का चयन करें।
मांगी गयी जानकारी रोल नंबर के साथ दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें। सर्च करते ही संबधित छात्र की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
विषय का चयन करें जिसका वह रेटोटलिंग का फॉर्म भरना चाहते हैं। छात्र का पता मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सेव बटन पर क्लिक करें
सेव करते ही आपको पेमेंट का विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे डिस्प्ले होने लगेगा चुने गए विषयों के आधार पर लगने वाली फीस भी डिस्प्ले होगी अतः उक्त बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें
फॉर्म फीस का भुगतान करने के पश्चात रसीद आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी उक्त फॉर्म का प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें
प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए बटन पर टैप करें