एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10TH एवं 12TH परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं| MP BOARD 10TH एवं 12TH की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना है इसके आसन स्टेप नीचे दिए जा रहे हैं |

10TH एवं 12TH परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड एमपी बोर्ड की अआधिकारिक वेबसाइट से होगा | जिसके लिए सबसे पहले आपको https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है | मुख्य प्रष्ठ में दिए हुए तीन टैब में आपको फर्स्ट टैब EXAMINATION/ ENROLLEMTN FORMS टैब का चयन करना है

अब आपको Print Main Exam Admit Card 2022 लिंक में क्लिक करना होगा | आपको जानकारी के लिए बता दें की प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक 25 जनवरी से 31 मार्च तक ही उपलब्ध होगी |

अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदन क्रमांक या रोल नंबर की जरूरत होगी |आवेदन क्रमांक या रोल नंबर आप अपनी स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

इस प्रकार स्क्रीन में आपको आपका प्रवेश पत्र मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं