JIT Portal 2022 – समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूँ के भुगतान की स्थिति ऐसे  चेक करें?

सर्वप्रथम JIT Portal की ऑफिसियल वेबसाइट http://jit.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा|

अब आप के सामने होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप को दो ऑप्शन मिलेंगे 

बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे

अब यदि आप ने बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान की स्तिथि पर क्लिक किया हैं तो आपके सामने नई विंडो खुलेगी

अब उपार्जन वर्ष चुने

खरीफ या रबी सीजन चुने

किसान का बैंक अकाउंट नंबर प्रविष्ट करे

किसान का बैंक अकाउंट नंबर प्रविष्ट करे

साइड में दिखाया गया कॅप्टचा कोड एंटर करे

और ” भुगतान की स्थिति जाने ” पर क्लिक करे।

अब आप को  भुगतान की स्तिथि दिखाई देगी

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे