EPFO (MEMBER e-SEWA): Know Your UAN (अपना UAN नंबर जाने)

अपना UAN जानने के लिए सर्वप्रथम EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php लिंक का उपयोग करे

ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php ओपन होने के बाद Services मेनू में क्लिक करने पर मेनू ओपन होगा और मेनू ओपन होने के बाद Services menu से For employees सेक्शन पर क्लिक करना है

For employees सेक्शन पर क्लिक करने पर एक नई पेज वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php ओपन होगी

आप डायरेक्ट इस लिंक https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php , For employees section वाली वेबसाइट पर जा सकते हैं

https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php पर जाकर सर्विसेज सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें

अब नए खुले पेज में दायीं यानी राइट साइड में Important Links सेक्शन में ‘Know Your UAN’ पर क्लिक करें

अब Registered मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें

मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर और एक बार फिर कैप्चा एंटर कर सबमिट करे

इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें PF अकाउंटधारक को नाम, जन्मतिथि और आधार या पैन या मेंबर ID/PF खाता संख्या डालनी होगी. फिर कैप्चा डालकर ‘Show My UAN’ tab पर क्लिक करना होगा

‘Show My UAN’ tab पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर UAN दिखाई देने लगेगा

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे