श्रम कार्ड बनाते समय या कही से बनवाते समय सभी जानकारी जरुर चेक करे लें गलत जानकारी देने पर हो सकता है आपको योजना का लाभ ही न मिले यदि आप ई श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो नीचे दी लिंक पर क्लिक करें 

यदि आपका कार्ड बन चुका है तो भी सभी जानकारी को खुद से चेक करें जिसमे जरुरी है की आप दिए गये बैंक खाते को चेक करें अन्यथा किसी भी प्रकार का लाभ नही मिल पायेगा 

ई श्रम कार्ड में हुई गलतियों को सुधार  करने के लिए आगे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें 

वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आपने आवेदन के समय दर्ज किया था  जिससे की OTP प्राप्त कर वेरीफाई कर सकें अब वेरीफाई करते हुए आगे बढे 

अब आप अपना आधार नंबर इंटर करें और OTP विकल्प का चयन करते हुए सबमिट करें और आधार से लिंक मो पर प्राप्त OTP से वेरीफाई करें

अब आप आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं आवेदन के जिस भी फील्ड में सुधार करना है क्लिक करतें जाएँ और सुधार करते जाएँ 

सुधार के बाद सबमिट करें सबमिट करते ही फिर से आपके द्वारा भरा हुआ पूरा आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन में होगा जिसे आप ध्यान से देखें वेरीफाई करें और सबमिट करें चाहे तो फिर से सुधार करें 

आवेदन फॉर्म सबमिट करते ही नया ई श्रम कार्ड आपकी स्क्रीन में होगा जिसे डाउनलोड कर सेव रखें और कार्ड प्रिंट करा लें 

ई श्रम कार्ड के बारे में और जानने के लिए निचे लिंक में क्लिक करें।