परिवार में प्रत्येक सदस्य के पास खुद का मोबाइल उपलब्ध है जिसके कारण कई बार हम विचलित हो जाते हैं की हमारे आधार से कौन सा मोबाइल लिंक है जिसके कारण हमे आधार से सम्बंधित कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है
तो जरा ठहरे और पोस्ट को पूरी पढ़ें इसके बाद आप खुद घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से पता कर लेंगे की आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है
पता करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ में जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गयी है
सही नंबर दर्ज करते हैं ही आपको स्क्रीन में ग्रीन कलर का मेसज डिस्प्ले होगा जिसका मतलब होगा की यह नंबर इस आधार से आधार डाटाबेस में verified है |मतलब यही नंबर आपके आधार से लिंक है