परिवार में प्रत्येक सदस्य के पास खुद का मोबाइल उपलब्ध है जिसके कारण कई बार हम विचलित हो जाते हैं की हमारे आधार से कौन सा मोबाइल लिंक है जिसके कारण हमे आधार से सम्बंधित कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है

तो जरा ठहरे और पोस्ट को पूरी पढ़ें इसके बाद आप खुद घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से पता कर लेंगे की आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है 

पता करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ में जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गयी है  

अब आप मुख्य प्रष्ठ में  आधार Adhaar Service सेक्शन में जाएँ और Verify Email / Mobile Number लिंक पर क्लिक करें 

अब आप आधार नंबर और जिस मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना चाहते हैं दर्ज करें और सबमिट करें 

यदि आप गलत नंबर दर्ज करते हैं तो आपको स्क्रीन में रेड कलर का मेसज डिस्प्ले होगा जिसका मतलब होगा की यह नंबर इस आधार डाटाबेस से मिलान नहीं करता 

सही नंबर दर्ज करते हैं ही आपको स्क्रीन में ग्रीन कलर का मेसज डिस्प्ले होगा जिसका मतलब होगा की यह नंबर इस आधार से आधार डाटाबेस में verified है |मतलब यही नंबर आपके आधार से लिंक है  

आधार से जुडी इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें