Voter Helpline App:-

ताजा रुझान एवं परिणामों के लिए चुनाव आयोग ने मोबाइल एप्लीकेशन Voter Helpline App वोटर हेल्पलाइन को जारी किया है। जिससे आप अपने एंड्राइड एवं आईओएस में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।इस में अप्लीकेशन कई आकर्षक फीचर उपलब्ध है रुझानों के साथ साथ परिणामों की जानकारी, इस अप्लीकेशन में आप अपने पसंदीदा कण्डीडेट्स को को बुकमार्क्स कर उसके रिजल्ट को ट्रैक कर सकेंगे ।

चुनाव आयोग इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए अपनी पहुँच का विस्तार कर रहा है Votor Helpline App के पहले भी Cvigil , Voter Turnout पेश कर चुकी है । इस बार का यह लोकसभा चुनाव कई मायनों में रोचक है पूरा विश्व मीडिया भी भारत के इस चुनावी महारण में काफी दिलचस्पी ले रहा है जो की इसके पहले कभी नहीं हुआ, अप्रवासी भारतीय बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं और अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं । भारत में भी लोगों में इस चुनाव को लेकर काफी दिलचस्पी है जिसका जीता जगता उदाहरण है सोशल मीडिया में चल रही चुनावी बहस में देखने को मिल रहा है, हर उम्र वर्ग के लोगों को आज के परिणामों में रुझानों में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं ।जो की इसके पहले देखने को कभी नहीं मिला

चुनाव आयोग के अनुसार “रुझान, ट्रेंड एवं परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ वोटर हेल्पलाइन एप्प पर भी उपलब्ध होंगे जिसकी जानकारी मतगणना शुरू होते ही मिलना चालू हो जाएगी “

Voter Helpline में ताजा रुझानों के साथ ही जीत/बढ़त या पीछे चलने वाले प्रत्याशियों की पूरी जानकारी इस एप के माध्यम से पा सकते हैं । प्रत्येक सीटवार या राज्यवार विवरण भी आप Voter Helpline App में देख सकते हैं | Voter Helpline App में सभी प्रत्याशियों द्वारा लोकभा चुनाव के लिए दिए गए शपथ पत्र के साथ प्रत्याशियों का पूरा ब्यौरा भी देखा जा सकता है

चुनाव आयोग द्वारा ताजा प्रेस रिलीज,EVM /VVPAT के बारे में जानकारी एवं फैक, ऑनलाइन ऑफलाइन फॉर्म,वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना, कंप्लेंट रजिस्ट्रर करना जैसे कई सारे महत्त्वपूर्ण विकल्प Voter Helpline App में दिए गए हैं । यदि आप भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं

Voter Helpline App: Download

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here