Vivo Pro Kabaddi 2021 Season 8:-

प्रो कबड्डी लीग (Vivo Pro Kabaddi 2021 Season 8) सीजन आठ की तारीख का एलान कर दिया गया है | लीग की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी जिसका पहला मुकाबला बैंगलुरु में खेला जाएगा | लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनके बीच कई रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है | PKL 2021 की खास बात यह है कि मैच के दौरान दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी | इस लीग का आयोजन दो साल के बाद हो रहा है |

इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की तारीखें भी लगभग तय हो चुकी हैं | कोरोना के चलते PKL के सभी मैच एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे | ये सभी मैच बैंगलोर के कांतीवीरा इंडोर स्टेडियम में हो सकते हैं | प्रो कबड्डी लीग भारत में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है | खबर के अनुसार इस लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को कोरोना का टीका लगवाना जरूरी होगा | मैच शुरू होने के कम से कम 14 दिन पहले सभी खिलाड़ियों को बैंगलोर में इकट्ठा होना होगा | पहले यह टूर्नामेंट जुलाई के महीने में शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे साल के अंत में शुरू किया जाएगा |

PKL 2021 Season 8 में भाग लेंगी 12 टीमें:- Vivo Pro Kabaddi 2021

प्रो कबड्डी लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनमें बंगाल वॉरियर्स (BENGAL WARRIORS), बेंगलुरु बुल्स (BENGALURU BULLS), दबंग दिल्ली केसी (DABANG DELHI K.C.), गुजराज जायंट्स (GUJARAT GIANTS), हरियाणा स्टीलर्स (HARYANA STEELERS), जयपुर पिंक पैंथर्स (JAIPUR PINK PANTHERS), पटना पाइरेट्स (PATNA PIRATES), पुनेरी पलटन (PUNERI PALTAN), तमिल थलाईवाज (TAMIL THALAIVAS), तेलुगु टाइटन्स (TELUGU TITANS), यू मुम्बा (U MUMBA), और यूपी योद्धा (U.P. YODDHA) की टीमें शामिल हैं |

प्रो-कबड्डी के इतिहास में प्रदीप नरवाल बने सबसे महंगे खिलाड़ी:-

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की नीलामी प्रक्रिया रविवार (29 अगस्त) से शुरू हुई जो मंगलवार (31 अगस्त) तक चली | नीलामी से पहले 12 टीमों ने 59 खिलाड़ियों को रिटेन किया था | नीलामी प्रक्रिया के लिए टीम से 161 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया | इस नीलामी में यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था | इसके साथ ही प्रदीप प्रो-कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे | तेलुगु टाइटन्स ने प्रदीप के लिए सीधे 1.20 करोड़ की बोली लगाई | प्रदीप का बेस प्राइस 30L था |

इससे पहले मोनू गोयत ने प्रो कबड्डी के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्हें सीजन 6 के लिए हरियाणा स्टीलर्स(HARYANA STEELERS) द्वारा 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा गया था | कुल मिलाकर, 10 PKL खिलाड़ियों ने पिछले दो सत्रों में एक करोड़ का आंकड़ा छुआ है |

अगर बात की जाए विदेशी खिलाडियों की तो सबसे ज्यादा बोली पाने वाले ईरान के नवागंतुक मोहम्मद रजा शादलोई चियानेह थे | उन्हें पटना पाइरेट्स (PATNA PIRATES) ने 31 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here