Venkatesh Iyer Biography: इंदौर का वो लड़का जिसने आते ही शाहरुख की टीम को शानदार जीत दिलाई

0
1259
Venkatesh Iyer Biography in Hindi
Venkatesh Iyer Biography in Hindi Age, GF, Wife

Who is Venkatesh Iyer:- Venkatesh Iyer Biography in Hindi

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की उम्र अभी केवल 26 साल है और वे मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं | वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को इंदौर, भारत में हुआ था | वेंकटेश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया जिसके कारण वेंकटेश को उनके पिता ने मध्य प्रदेश की एक क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया | यहां वेंकटेश ने एकेडमी के कोच से शिक्षा लेना प्रारंभ कर दिया | कोच ने वेंकटेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखकर एक ऑलराउंडर प्लेयर के रूप में तैयारी करवाना शुरू कर दिया|

26 वर्षीय वेंकटेश ने आईपीएल करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। वेंकटेश ने अपने डेब्यू मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी | इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों पर 53 रन बनाए | उपरोक्त दोनों मुकाबलों में केकेआर ने जबरदस्त जीत दर्ज की | मुंबई के खिलाफ 42 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी के साथ बातचीत में वेंकटेश ने कहा कि केकेआर के लिए खेलना उनके लिए स्पेशल है |

वेंकटेश अय्यर ने अभी तक सिर्फ 38 घरेलू टी20 के मुकाबले खेले हैं | इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21 विकेट भी चटकाए हैं | वेंकटेश ने बल्लेबाजी करते हुए 36 की औसत से 724 रन बनाए हैं | जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है | इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 138 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है | इसके अलावा उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैच भी खेलें हैं, जिसमें 545 रन, 7 विकेट और 24 लिस्ट मैच में 849 रन, 10 विकेट झटके हैं |

198 की पारी ने खींचा सबका ध्यान:-

गौतलब है कि इस साल फरवरी में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलें गए थे | इस टूर्नामेंट में इंदौर के इस ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश  ने पंजाब के खिलाफ 198 रन की विस्फोटक पारी खेली थी | उन्होंने 146 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से 198 रन जड़ दिए | इसमें से  122 रन सिर्फ चौके और छक्कों से बनाए थे |

उन्होंने मार्च, 2015 में होल्कर स्टेडियम में रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना ट्वेंटी 20 पदार्पण किया | उन्होंने दिसंबर, 2015 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की | उन्होंने 2018 में मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया- 19 रणजी ट्रॉफी 6 दिसंबर 2018 को |

Venkatesh Iyer Biography in Hindi

20 लाख रुपये में केकेआर ने वेंकटेश को अपने साथ जोड़ा था:-

वेंकटेश को केकेआर ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था | आईपीएल 2021 के पहले हाफ में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौक नहीं मिला था | पहले लीग में केकेआर की ओर से शुभमन गिल और नीतीश राणा ने ओपनिंग की थी | वेंकटेश जो एक ऑलराउंडर हैं, उन्हें केकेआर टीम में जगह बनाने के लिए आंद्रे रसेल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों के साथ कड़ी Competition का सामना करना पड़ेगा | दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना भी उनके लिए सीखने का शानदार अनुभव होगा |

वेंकटेश अय्यर के बारे में 10 संक्षिप्त वर्णन:- Venkatesh Iyer Biography in Hindi

  • वेंकटेश अय्यर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने 10 साल की उम्र में अपनी यात्रा शुरू की जब वह अपने गृहनगर इंदौर में एक क्रिकेट क्लब में शामिल हुए |
  • वेंकटेश अय्यर अंडर-19 स्तर तक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते थे | जब उन्हें एक मैच में गेंदबाजी करने का मौका दिया गया तो उनकी गेंदबाजी में रुचि पैदा हुई |
  • वेंकटेश अय्यर ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में इंदौर में हैदराबाद के खिलाफ अपने मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में शुरुआत किया | उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उस मैच में अपने दो ओवरों में एक विकेट चटकाया |
  • वेंकटेश अय्यर ने 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले और अपनी 15 पारियों में 36.33 रन प्रति मैच के औसत से 545 रन बनाए और इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 93 रन है | उन्होंने अपने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 112.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 7 विकेट भी लिए हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 3/46 है |
  • वेंकटेश अय्यर ने 11 दिसंबर 2015 को राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट-ए की शुरुआत की | वह उस मैच में 15 गेंदों पर केवल 16 रन बनाने में सफल रहे |
  • उन्होंने 24 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.16 की औसत से 849 रन बनाए हैं और 5.38 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं |
  • वेंकटेश अय्यर ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में पंजाब के खिलाफ 198 रन बनाए | वेंकटेश ने अपने गृह राज्य के लिए 146 गेंदों पर 20 चौके और सात छक्कों की मदद से बल्लेबाजी की शुरुआत की | वह अपने दोहरे शतक के लिए दो रन से चूक गए | बल्ले से उनकी शानदार पारी ने उनकी टीम को 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाने में मदद की | मध्य प्रदेश ने वह मैच 105 रन से जीता था |
  • वेंकटेश अय्यर ने एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का लिस्ट-ए रिकॉर्ड तोड़ा, जो पहले विक्टोरिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास था, जिन्होंने 2013 के रयोबी वन-डे कप में 141 गेंदों पर 197 रन बनाए थे |
  • वेंकटेश अय्यर ने 25 मार्च 2015 को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया | उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उस मैच में एक विकेट लिया |
  • वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 38 टी20 मैच खेले हैं और 6.98 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here