Uttar Pradesh Rojgar Panjiyan Kaise Karen : http://sewayojan.up.nic.in सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अधिकारी वेबसाइट है जहाँ पर उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवक ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कर सकते हैं पहले होने वाली ऑफलाइन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है ताकि आपको पंजीयन के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और घर बैठे आपको अपने प्रदेश में निकले वाली सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी सरलता से मिल सके।
सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित इस वेबसाइट के माध्यम से रोजगार पंजीयन के साथ ही जॉब देने वाले अर्थात नियोजक भी पंजीयन कर सकते हैं । इससे होता क्या है की नियोजक को कर्मचारी और बेजगार को रोजगार प्राप्त होता है ।
इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी एक पोर्टल में उपलब्ध हो जाती है, शिक्षा के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन करने की भी सुविधा दी गयी है साथ में आपको ईमेल एवं मैसेज के माध्यम से भी निकलने वाली नौकरियों की सूचना प्रदान की जाती है ।
सेवायोजन विभाग द्वारा निम्नलिखित योजनायें संचालित हैं :-
- करियर काउंसलिंग
- रोजगार मेला
- शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र
- मॉडल कैरियर सेंटर
- रोजगार बाजार सूचना
- सेवायोजन कार्यालय (रिक्तियों का अनिवार्य अधिसूचन )अधिनियम का प्रवर्तन
रोजगार पंजीयन कैसे करें (Rojgar Panjiyan Kaise Karen ):-
STEP 1: पनिजियां करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर जाएँ । वेबसाइट के होम पेज में जॉब सीकर सेक्शन में जाएँ और क्लिक करें |
STEP 2: यदि आप पहले से ही रजिस्टर है तो लोग इन करें अन्यथा नीचे लाल कलर से दिए हुए नए उपयोगकर्ता ? साइन अप करें लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 3: अब नीचे दिए हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें ध्यान दें की अपना एक्टिवेटिड मोबाइल नंबर ही डालें ताकि OTP कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त हो सके । रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद प्रविष्ट करें बटन पर क्लिक करें ।
STEP 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पोर्टल के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे। डैशबोर्ड में मांगी गयी पूरी जानकारी आप फिल अप करें ताकि आपको आपकी योग्यता के अनुसार नौकरियों जानकारी की प्राप्त हो सके ।
Acchi job
wwwajeetdotcom
Sir hamko Naukri Ki Talash Hai
Naukari ke liye