UTTAR PRADESH: UPTET 2021 Online Form

परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021)

परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर तिथियों को घोषित कर दिया गया है।  UP TET 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म  07 अक्टूबर 2021 से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी। UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा होती है , जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।  UP TET 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा |  यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी | प्रथम पेपर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे तथा द्वितीय पेपर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे | यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 (दो पालियों) में किया जावेगा | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको UPTET 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं| तो आप सभी से अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़े |

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की महत्त्वपूर्ण तारीखें :

अधिसूचना की तारीख27 सितम्बर 2021
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि07 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख26 अक्टूबर 2021
 प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख27 अक्टूबर 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख17 नवंबर 2021
परीक्षा की तारीख28 नवंबर 2021
आंसर शीट जारी होने की तिथि02 दिसंबर 2021
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि06 दिसंबर 2021
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि24 दिसंबर 2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि28 दिसंबर 2021
सर्टिफिकेट जारी होने की तिथिरिजल्ट जारी होने के एक महीने तक

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए योग्यता मापदंड :

कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के लिए योग्यता :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा डिस्टेंस लर्निंग से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एड) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / परास्नातक और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन तथा बी.एड। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा यूपी में संचालित दो वर्षीय बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक के लिए योग्यता :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन तथा बी.एड। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.ए.एड / बी.ए.बीएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एस.सी.एड /बी.एस.सी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क :

केटेगरी पेपर-1 या पेपर-2 के लिएदोनों पेपर के लिए
जनरल/ओबीसी600 1200
एससी/एसटी400 800
पीडबल्यूडी100 200

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भर सकते हैं । आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन पत्र पूरा होगा|

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 आवेदन फॉर्म :

यू पी टीईटी 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी है। UP टीईटी के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक (आवेदन पत्र) पर क्लिक करके भी  यू पी टीईटी 2021 के लिए आवेदन पत्र भर सकेंगे। UPTET Application Form 2021 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें। यदि उम्मीदवार यूपी टीईटी के लिए तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते तो उनके द्वारा किया गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। UPTET 2021 Online Application Form भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा उसके बाद ही आवेदन प्रकिया पूरी होगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 :

यूपी टीईटी के लिए परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जायेगा। परीक्षा से पहले 17 अक्टूबर 2021 को उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी यूपी टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का नाम, आदि कई जानकारियां दी जाती हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पैटर्न 2021:

यूपीटेट परीक्षा 2021 के दो पेपर होंगे, पहला एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए जो उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करेंगे, जो कि कक्षा 1 से 5वीं के लिए है। वहीं दूसरा एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए है जो उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करेंगे जो कक्षा 6वीं से 8वीं के लिए है । एग्जाम 1 और एग्जाम 2 में सभी प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा । परीक्षा में कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं होगी|

यूपी टेट परीक्षा 2021 पेपर -1 पैर्टन

विषयअंकप्रशन
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा I (हिंदी)3030
भाषा II (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

यूपी टेट परीक्षा 2021 पेपर -2 पैर्टन

विषयअंकप्रशन
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा I (अनिवार्य)3030
भाषा II (अनिवार्य)3030
गणित / विज्ञान / सामाजिक अध्ययन / अन्य शिक्षकों के लिए कोई भी6060
कुल150150

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 आंसर की :

जो उम्मीदवार यूपी टीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे उनके UP TET Answer Key 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त की जा सकेगी। आंसर की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त अंकों की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही वे ऑब्जेक्शन भी दर्ज़ करवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा ही दोनों परीक्षाओं के आंसर की जारी किये जाएंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता 2021 परीक्षा परिणाम :

उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता 2021 परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता 2021 परीक्षा  खत्म होने के बाद 28 दिसंबर 2021 को उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर ही उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए जायेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here