UP Private Tubewell Connection Yojana 2022:-

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा यूपी निजी नलकूप कनेक्शन योजना 2022 (UP Private Tubewell Connection Yojana 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं |

यूपी निजी ट्यूबवेल कनेक्शन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म अब वेबसाइट पर उपलब्ध है | सभी इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश में निजी ट्यूबवेल के लिए UPPCL नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं |

UPPCL निजी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का उद्देश्य निजी नलकूपों के लिए परेशानी मुक्त तरीके से नए बिजली कनेक्शन प्रदान करना है | इस निजी नलकूप कनेक्शन योजना (UP Private Tubewell Connection Yojana) के तहत, UPPCL एक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक परिवारों के आवेदनों का त्वरित प्रसंस्करण सुनिश्चित करेगा |

कोई भी उपभोक्ता जो अपने निजी नलकूपों के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहता है, वह अब upenergy.in/uppcl/en या ई-सुविधा या जन सुविधा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

UP Private Tubewell Connection Yojana के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • चरण 1: सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएं।
  • चरण 2: Homepage पर, नीचे दिखाए गए अनुसार ‘Connection Services‘ सेक्शन के तहत “Apply for New Electricity Connection for Private Tube Well” लिंक पर क्लिक करें या सीधे https://www.upenergy.in/uppcl/en/article/new-electricity-connection-for-private-tube-well लिंक पर क्लिक करें |
UP Private Tubewell Connection Yojana
  • चरण 3: तदनुसार निजी नलकूप के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नया पेज खुलेगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है: –
  • चरण 4: यहां उम्मीदवार “निजी ट्यूबवेल के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन” टैब पर क्लिक कर सकते हैं या सीधे http://ptw.uppcl.org/online/account/login पर क्लिक कर सकते हैं |
  • चरण 5: इसके बाद, यूपी में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए लॉगिन पेज खुल जाएगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है: –
UP Private Tubewell Connection Yojana
  • चरण 6: फिर आवेदक निजी ट्यूबवेल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के लिए यूपीपीसीएल नया बिजली कनेक्शन खोलने के लिए “For New Registration Click Here नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” बटन पर क्लिक कर सकते हैं या सीधे http://ptw.uppcl.org/online/Account/UserRegistration लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
  • चरण 7: आवेदक उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं और यूपीपीसीएल के नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “रजिस्टर” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |

UP Private Tubewell Connection Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

सभी नागरिक जो निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निजी ट्यूबवेल के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम में जा सकते हैं | निजी नलकूप हेतु नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करने के लिए एकल खिड़की निकासी प्रणाली

  • उत्तर प्रदेश में निजी नलकूप हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
  • आवेदकों द्वारा प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है |
  • आवेदकों द्वारा स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकता है |
  • आवेदक समय-समय पर आवेदन की स्थिति जान सकते हैं तथा एसएमएस अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं |

दिशानिर्देश:-

  • निजी नलकूप हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए आवेदन करने हेतु एकल खिड़की निकासी प्रणाली पर पंजीकृत होने के लिए उपयोगकर्ता अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी(अनिवार्य नहीं है), मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा संबंधित फील्ड्स में भरें |
  • सभी फील्ड्स में संबंधित जानकारी भरने के उपरांत पंजीकरण करें बटन पर क्लिक करें | तदुपरांत आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी पर आपके लॉगिन विवरण (यूजर आईडी व पासवर्ड) प्रेषित कर दिए जाएँगे |
  • प्रेषित किए गए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड को संबंधित फील्ड में भरकर उपयोगकर्ता लॉगिन कर सकता है अथवा आवेदक अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर व ई-मेलआईडी (यदि प्रदान की गई है तो) पर प्रेषित पासवर्ड को संबंधित फील्ड में भरकर भी लॉगिन कर आगे की प्रक्रिया को पूरा कर उपयोगकर्ता निजी नलकूप हेतु विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने की तिथि पर आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होना आनिवार्य है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here