UPNHM उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2020:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन /National Health Mission (NHM) उत्तर प्रदेश ने राज्य, मंडल और जिला स्तर पर 2700 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं | ये भर्तियां ANM, स्टाफ नर्स, कम्युनिटी नर्स, पैरामेडिकल वर्कर, लैब टेक्निशियन, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, जिला HW सहायक, लेखाकार और डाटा मैनेजर जैसे पदों के लिए निकाली गई है | योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा |

भर्तियों के लिए अधिसूचना उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर प्रकाशित की गई है | ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और निर्धारित योग्यता होने पर ही आवेदन करें |

UPNHM भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां :-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 8 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2020

UPNHM पद अनुसार अधिकतम आयु:-

UPNHM
पद का नामरिक्त पदवेतनअधिकतम आयु
आईटी कंसल्टेंट0135,00045
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट0125,46845
स्टेट लीगल कंसल्टेंट0145,00045
सीनियर एलटी LT IRL/C&DST0625,46840
स्टेट डाटा मैनेजर-AES/JE0130,00040
स्टेट कंसल्टेंट-AES/JE011,00,00063
स्टेट वेटरीनेरी कंसल्टेंट-0140,00045
फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट-0144,00045
अकाउंटेंट1620,00040
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिवीजन0512,00030
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट08 12,00030
एएनएम347 12,50040
ऑडियोलोजिस्ट1930,00040
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट1215,00040
कम्युनिटी नर्स4625,00040
इंस्ट्रक्टर फोर यंग हियरिंग इम्पैअर्ड चिल्ड्रन2915,00040
साइकायट्रिक नर्स3240,00040
सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर1312,00040
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट QA1540,00045
डिविजनल कंसल्टेंट QA02 45,00045
डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर1020,30040
डिस्ट्रिक्ट लेप्रसी कंसल्टेंट0836,38340
एपिडेमियोलॉजिस्ट10 55,00040
पैरामेडिकल वर्कर5119,40440 व 50
स्टाफ नर्स-KMC108 20,50040
स्टाफ नर्स-SNCU0820,50040
स्टाफ नर्स-NRC0420,50040
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड वेलनेस कम कम्युनिटी प्रोसेस असिस्टेंट75 20,00040
स्टाफ नर्स85220,06340
स्टाफ नर्स232 30,00040
नर्स इंचार्ज17 32,00040
लेबोरेट्री टेक्निशियन-HWC810 15,00040
एचआर कॉऑर्डिनेटर-HRIS01 30,00045
कंसल्टेंट- कॉम्प्लायंस एंड डिसप्लनेरी एक्शन-01 44,00045
अकाउंटेंट01 28,05040
स्टेट SNCU क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर 01 65,00050
टेक्निकल कंसल्टेंट (मेडिकल)01 50,00045
टेक्निकल कंसल्टेंट- IT (HWC)01 46,20045
टेक्निकल कंसल्टेंट02 50,00045
कंसल्टेंट-RI01 50,00045
स्टेट वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर01 36,38345
स्टेट टेक्निकल कंसल्टेंट01 50,00045
कंसल्टेंट (नर्सिंग)01 44,00045
कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल)01 50,00045
स्टेट कंसल्टेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग)01 42,00045
एडमिनिस्ट्रेटिव कम प्रोग्राम असिस्टेंट स्टेट 01 15,00030
DEIC कंसल्टेंट01 50,00045
प्रोग्राम असिस्टेंट01 22,66040
कंसल्टेंट-VHND01 50,00045
कंसल्टेंट ट्रेनिंग01 44,00045
AEFI कंसल्टेंट01 50,00045
पंचकर्म स्पेशलिस्ट (महिला)01 50,00062
DGM-आयुष01 80,00050

शैक्षणिक योग्यता:-

आवेदक पद के अनुसार भर्ती विज्ञापन की मदद से इन सभी पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जान सकते हैं |

विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें

चयन प्रक्रिया:-

योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवेदक को https://upnhm.samshrm.com/ पर जाना होगा |
  • यहाँ Homepage पर “New Registration” बटन पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात आवेदन पत्र खुल जाएगा |
  • अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड हैं तो आपको  “Already Registered” बटन पर क्लिक करते हुए Login ID और Password भरते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा होने के बाद आवेदक को SMS के जरिए User ID और Password मिलेगा | जो भविष्य में भी Login के लिए काम आएगा |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदक को अपने पास निम्न कागजातों को साथ रखना होगा : प्रोफाइल फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की स्कैन की हुई कॉपी |
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक उस पद के लिए Login कर सकता है | Login के बाद “Job Dashboard” खुल जाएगा | यहां आवेदक पद का नाम, रिक्त पदों की संख्या, आरक्षण की स्थिति के बारे में जान सकता है |
  • चाहे गए पद पर आवेदन करने के लिए “आवेदन करें/ Apply Now” बटन पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात एक नई विडों ओपन होगी उसमें आपको ‘पर्सनल सेक्शन’ पर जाना होगा और फिर “Submit & Proceed to Next” पर क्लिक करना होगा |
  • Qualification Section में चाही गई जानकारी भरने के बाद “Submit & Proceed to Next” बटन पर क्लिक करें |
  • अब Experience Section भरने के बाद “Submit & Proceed to Next” बटन पर क्लिक करें |
  • अब Location Preference Section भरने के बाद “Submit & Proceed to Next” बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद Image & Documents Section में चाहे गए कागजात की jpg इमेज upload करने के बाद “Submit & Proceed to Next” बटन पर क्लिक करें |
  • Final Submission से पहले  “Preview Application” पर क्लिक करते हुए एकबार आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को अच्छे से पढ़कर चेक कर लें | सही होने पर  “Confirm & Submit Application” बटन पर क्लिक कर दें |

2 COMMENTS

  1. very good website i am using it from one month and it gives very good perfomance i want more updates such as
    about dogs animals
    about games like pubg
    please write about pubg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here