खुशखबरी उत्तर प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत ऐसे उठायें 50000 तक का लाभ

0
1602
योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए
उत्तर प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार का श्रमिक पंजीयन होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के श्रमिक नागरिक के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत श्रमिक मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ ले सकते हैं UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन करने से पहले आप को योजना के बारे में पूरी और सटीक जानकारी के लिए नीचे दिए गयी लिंक का प्रयोग करें

इसे भी पढ़ें

1. UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन कैसे करेंगे
यदि अभी तक आपने पंजीयन नहीं किया है तो UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन एवं संसोधन करने के लिए सबसे पहले पंजीयन कैसे करना है ये जानना होगा जिसके लिए आप हमारे पंजीयन प्रक्रिया के बारे में बताये हुए लेख को यहाँ से पढ़ें
2. UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन या आवेदन संख्या कैसे जाने
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन पंजीयन या आवेदन संख्या जानने के लिए इसे पढ़े UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन या आवेदन संख्या कैसे जाने
3. UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक अपनी पंजीयन या आवेदन की स्थिति कैसे जानें
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन पंजीयन या आवेदन संख्या जानने के लिए इसे पढ़े UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक अपनी पंजीयन या आवेदन की स्थिति कैसे जानें
4. UPBOCW श्रमिक सर्टिफिकेट कैसे प्रिंट करें?
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक अपना श्रमिक सर्टिफिकेट कैसे प्रिंट करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना

1. पात्रता
प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिक ही ले सकते हैं जो नीचे दिए हुए पात्रता को पूरा करते हैं। पात्रता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट का ध्यान से अध्ययन करें।
UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana
2. आवश्यक दस्तावेज
श्रमिकों को प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ लाभ लेने के लिए किन किन आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी नीचे बताया गया है। यदि अभी तक आपने पंजीकरण नहीं किया है तो इस लिंक के माध्यम से अवश्य पूरा करें UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन एवं संसोधन कैसे करेंगे
UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana
3. योजना का लाभ कैसे और कब मिलेगा
प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत देय हितलाभ कैसे और कब मिलेंगे नीचे विस्तृत रूप से बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें https://upbocw.in/StaticPages/schemes.aspx
UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana

मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ लेने के लिए UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन कैसे करेंगे

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन एवं संसोधन करने के लिए सबसे पहले UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upbocw.in/index.aspx पर जाएं | मुख्य पृष्ठ के मीनू में श्रमिक फिर लिस्ट में श्रमिक पंजीयन/संसोधन लिंक पर क्लिक करें |
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन
2. पंजीयन का आवेदन/संसोधन मांगी में गयी जानकारी दर्ज दरें
यदि आपने पूर्व में ही श्रमिक पंजीयन करा चुके हैं या या श्रमिक पंजीयन धारक हैं तो अपना आधार क्रमांक और मोबाइल नंबर डालकर अपना आवेदन या पंजीयन सुधार सकते हैं लेकिन यदि आप नया पंजीयन कर रहे हैं तो केवल आधार क्रमांक दर्ज करें और मंडल एवं जनपद का चुनाव करते हुए मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें जिसमे OTP प्राप्त हो सके|
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन
3. OTP वेरीफाई करें
अब यहाँ पर मोबाइल में प्राप्त OTP को वेरीफाई करते हुए अगले स्टेप्स के लिए आगे बढ़ें
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन
4. आधार के अनुसार फॉर्म भरें
अब यहाँ पर आप अपने आधार के अनुसार मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी को दर्ज करें और आधार वेरिफिकेशन हेतु घोषणा पत्र पर क्लिक करें।
5. आवेदक अपनी जानकारी दर्ज करें
घोषणा पत्र पर क्लिक करते ही फिर से एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें जिसमे विस्तृत रूप से आवेदक से संबधित जानकारी आवेदक को भरनी होगी तथा आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रति लगनी होगी। पूरा आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सब्मिट करने से पहले आवेदन को पूरी तरह से पढ़ लें और चेक करे की कोई त्रुटि तो नहीं इसके बाद ही सबमिट करें
6. आवेदन की स्थिति चेक करें
आवेदन के सफलतापूर्वक सब्मिट होने के उपरांत इसे सम्बंधित विभाग के पास प्रमाणित होने के लिए भेज दिया जाता है जिससे आप समय समय पर आवेदन की स्थिति लिंक पर जाकर चेक करते रहें
UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार श्रमिक पंजीयन

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here