UP Board की 10वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि संसोधन:-

UP Board की 10वीं मार्कशीट में नाम- आपने चाहे किसी भी बोर्ड से अपनी 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो पर 10वीं की Board Marksheet हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है | किन्तु अगर 10वीं की Board Marksheet में कुछ गड़बड़ी हो गई है जैसे नाम या जन्मतिथि से सम्बंधित तो आपको शिक्षा मंडान के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं |

इस परेशानी को दूर करने के लिए UP Board यानी कि उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (प्रयागराज) ने 10वीं की Board Marksheet में ऑनलाइन संसोधन की सुविधा शुरू की है | अब आप अपनी UP Board की 10वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि अथवा अन्य सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

यदि आप अपनी मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि में सुधार करना चाहते हैं तो आपको अपनी मार्कसीट का सुधार करने के लिए अपने स्कूल के प्रधानचार्य जी को एक आवेदन पत्र लिखना है | प्रधानाचार्य जी के द्वारा आपके सभी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र को ले जा कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद में पेश किया जाएगा |

जिसके बाद आपके नाम तथा जन्मतिथि का सुधार कर दिया जाएगा | इसके बाद आपकी मार्कशीट की प्रतिलिपि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सीधा छात्र के विद्यालय में भेज दी जाती है | जिसे आप अपने विद्यालय के सचिव से प्राप्त कर सकते हैं |

10वीं मार्कशीट की नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

यदि आपकी मार्कशीट में किसी प्रकार की गड़बड़ है तो आप इसे सही करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है | अगर आप अपनी 10वीं मार्कशीट में लिखे नाम और जन्मतिथि का ऑनलाइन कैरेक्शन करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ steps प्रदान करने वाले हैं | जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी 10वीं मार्कशीट के नाम और जन्मतिथि का कैरेक्शन करने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • 10वीं मार्कशीट के नाम और जन्मतिथि का ऑनलाइन कैरेक्शन करने के लिए आपको माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफशियल वेबसाइट http://upmsp.edu.in/ पर जाना होगा |
UP Board की 10वीं मार्कशीट में नाम 
UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi
  • ऑफशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच कर आपको अपना username, password तथा captchr code डालकर login करना होगा | लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएगा |
  • जिसमें आपको अंकपत्र संशोधन का एक ऑप्शन दिखाई देगा | जिसपर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा |
  • इस आवेदन पत्र में आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे- विद्यालय का नाम, जिले का नाम, अपने माता पिता का नाम, 10वीं का रोलनंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि कई सारी डिटेल भरनी होगी |
  • अब आपको अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र को 40kb से कम की साइज में दो फ़ोटो के साथ उपलोड करना होगा |
  • इसके बाद सभी डिटेल को सही सही भरने के बाद आपको एक बार जाँच कर लेना है, इसके बाद आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप कुछ आसान स्टेप्स को follow करके अपनी 10वीं की मार्कशीट में ऑनलाइन कैरेक्शन कर सकते हैं |

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन कैसे करे:-

यदि आपने दसवीं की परीक्षा प्राइवेट विद्यार्थी के तौर पर उत्तीर्ण की है तो आप सीधे परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ ले जाकर संपर्क साध सकते हैं | वहां पर इस कार्य के लिए अलग से काउंटर बना होगा | वहां जाकर आप एक प्रार्थना पत्र लिखकर इसके साथ दस्तावेजों की प्रति नत्थी कर जमा कर सकते हैं | जिसके बाद एक निश्चित अवधि के भीतर आपके घर के पते पर सुधार वाली मार्कशीट पहुंच जाएगी | इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना होगा |

10 वीं मार्कशीट नाम चेंज करवाने के लिए sms के द्वारा शिकायत दर्ज करें:-

आप अपने 10 वीं मार्कशीट में दिए हुए नाम को sms के द्वारा भी शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके अलावा आप बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के फ़ोन नंबर से कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। यदि आप sms या call के द्वारा अपनी 10वीं की मार्कशीट बदलना चाहते हैं तो हम आपको नीचे क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर की जानकारी दे रहे हैं जिनपर आप आसानी से संपर्क कर सकते है।

बरेली क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 0581 2576 494

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 012 1266 0742

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 054 2250 9990

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 053 22423 265

गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 055 12205 271

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here