उत्तर प्रदेश भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने

उत्तर प्रदेश भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जानेउत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल उत्तरप्रदेश सरकार ने कम्पूटरीकृत मोड में ऑनलाइन भूमि अभिलेख (खसरा / खतौनी / नक्शा भू-अभिलेख / भूलेख) प्रदान करना शुरू कर दिया है | अब राज्य के नागरिक कंप्यूटर के माध्यम से अपने भूमि रिकॉर्ड की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आवेदक http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जा सकते हैं | यहाँ सभी प्रकार के मानचित्र उपलब्ध कराए गए हैं |

अक्सर देखा गया है की लोगों को अपने खेत की खतौनी और अन्य भू अभिलेख की प्रति / नक़ल प्राप्त करने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है | उन्हें कई बार सरकारी कार्यालयों और पटवारी के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं | लेकिन अब नागरिक इन अभिलेखों की प्रतिलिपि अपने नजदीकी CSC Centers में जा कर प्राप्त कर सकते हैं |

इससे अनावश्यक सरकारी कार्यालयों और पटवारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी अब लोगों को भुलेख प्राप्त करने के लिए केवल नक्शा(मानचित्र) पर अपने जिले का चयन करना होगा और अपना खाता नंबर या खसरा नंबर दर्ज करना होगा | लोगों को अपनी जमाबंदी नकल (प्रतिलिपि)/ Jamabandi NAKAL(copy) खोजने के लिए, उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जाना होगा |

STEP 1: उत्तेर प्रदेश में प्रत्येक जमीन (भूखण्ड)को एक यूनिक कोड प्रदान किया गया है यदि आप किसी भूखण्ड का यूनिक कोड जानना चाहते हैं तो भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और मुख्या पृष्ठ में भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जाने ब्लॉक पर क्लिक करें ।

UP BHUKHAND YA GATE KA UNIQUE CODE KAISE JANE

STEP 2: अब आपको सम्बंधित जिला,तहसील तथा ग्राम को चुनकर आगे की प्रोसेस करना होगा |

UP BHUKHAND YA GATE KA UNIQUE CODE KAISE JANE

STEP 3: अब सम्बंधित भू खण्ड का खसरा या गाटा संख्या दर्ज करना होगा संख्या दर्ज करने के लिए दिए हुए वर्चुअल कीबोर्ड का ही उपयोग करें ।

उत्तर प्रदेश भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने

STEP 4: सम्बंधित भू खण्ड का खसरा या गाटा संख्या दर्ज करते ही भूस्वामी के नाम के साथ उस भूखण्ड का यूनिक कोड आपको मिल जायेगा

उत्तर प्रदेश भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here