उत्तरप्रदेश सरकार शुरू करने जा रही है अटल आवासीय विद्यालय योजना जानें किसे मिलेगा लाभ?

0
3350
उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना
उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना

उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना:-

उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना (UP Atal Residential School Scheme) की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई है | योजना के माध्यम से राज्य में निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए नए विद्यालयों का संचालन किया जाएगा |

कई निर्माण श्रमिकों की गरीबी और साधनहीनता के कारण उनके बच्चे स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं या प्रवेश लेने के बाद अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पाते हैं | निर्माण-श्रमिकों के ऐसे बच्चों के लिए ही राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालय बना रही है |

पंजीकृत निर्माण-श्रमिकों के बच्चों को प्राथमिक‚ जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक स्तर की शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है | इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों का संचालन से शुरू किया जाएगा |

उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना (UP Atal Residential School Scheme) के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से संबंधी वह सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी जो जवाहर लाल नवोदय विद्यालय के द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती है |

राज्य सरकार के द्वारा 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की आयु तक के सभी श्रमिकों के बच्चों को गुणवक्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक ,जूनियर ,हाई स्कूल एवं माध्यमिक तक की शिक्षा लाभार्थी बच्चों को योजना के तहत निःशुल्क प्रदान की जाएगी | श्रमिक वर्ग के नागरिकों का विकास करने के लिए एवं उन्हें पढाई के महत्व को समझाने के लिए यूपी सरकार के द्वारा यह योजना जारी की गयी है | एक अच्छी शिक्षा की प्राप्ति करके वह अपने जीवन की गति को एक नया रूप प्रदान कर सकते है |

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय योजना में मौजूद सुविधाएँ:-

  • निशुल्क शिक्षा की सुविधा
  • रहने एवं खाने की सुविधा
  • स्वच्छ पेयजल की सुविधा
  • खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएँ
  • स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढाई से संबंधी सभी प्रकार की सामग्री की सुविधाएँ |
उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना

उत्तरप्रदेश आवासीय विद्यालय योजना सम्बन्धित दस्तावेज/पात्रता:-

  • अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के माता पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए |
  • छात्र व उसके माता-पिता का आधार कार्ड होना जरुरी है |
  • योजना का लाभ राज्य के उन्ही श्रमिकों के बच्चों को प्रदान की जाएगी जो श्रम विभाग में पंजीकृत है |
  • राज्य के सभी अनाथ व श्रमिक परिवार के बच्चे योजना का लाभ ले सकते हैं |
  • छात्रों के पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए |
  • 6 वर्ष की आयु से लेकर 14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश हेतु योजना के लिए पात्र माना जायेगा |

उत्तरप्रदेश आवासीय विद्यालय योजना के लाभ:-

  • उत्तरप्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ राज्य के सभी अनाथ बच्चे व श्रमिकों के बच्चे ले सकते हैं |
  • योजना का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को दिया जाएगा |
  • श्रमिकों के 6 वर्ष से 14 के मध्य वाले बच्चों को योजना के तहत स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा |
  • UP Atal Residential School Scheme के माध्यम से कक्षा एक से बारहवीं तक की पढ़ाई करवाई जायेगी |
  • अनाथ व पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक की निशुल्क पढ़ाई करवाई जायेगी |
  • योजना के तहत राज्यों में 18 आवासीय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गयी है |
  • इन विद्यालयों का निर्माण राज्य में 12 से 15 एकड़ तक की जमीन में किया जायेगा जिसमें बच्चों के लिए हॉस्टल खेलने के लिए मैदान आदि की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी |
  • शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भी सम्मिलित किया जायेगा |
  • 18 हजार से भी अधिक श्रमिक परिवार के बच्चों को Uttar Pradesh Atal Residential School Scheme से लाभान्वित किया जायेगा |
  • योजना का कार्यान्वयन 2022 तक पूर्ण किया जायेगा जिसके बाद सभी पात्र लाभार्थी श्रमिक के बच्चों को योजना से शिक्षा हेतु लाभ प्राप्त होंगे |
  • UP Atal Residential School Scheme के लिए सरकार के द्वारा लगभग 58 करोड़ रूपए का खर्च किया जायेगा |

उत्तरप्रदेश आवासीय विद्यालय योजना की रुपरेखा/क्रियान्वयन के प्रमुख बिंदु:-

  • योजना का संचालन महिला समाख्या/गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं यानी एनजीओ/राजकीय संस्थानों, यूनिवर्सिटीज व ऐसी अन्य संस्थाओं, जैसा कि बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाए और बोर्ड के ऐसे फैसले को उत्तर प्रदेश शासन की अनापत्ति प्राप्त हो, के माध्यम से कराया जाएगा |
  • कक्षा-5 तक की पढ़ाई 2 साल के ब्रिज कोर्स के रूप में होगी | कक्षा-6 से कक्षा-8 तक की पढ़ाई 3 साल की होगी | कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा देने के लिए बच्चों के अनुभव के आधार पर अलग से योजना बनाई जाएगी |
  • योजना के अंतर्गत विद्यालय पूर्णत: आवासीय, जहां जरूरी हो अलग-अलग या फिर सह शिक्षा के आधार पर संचालित होंगे | विद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद/सीबीएसई/आईसीएसई, जो भी यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मका कल्याण बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाए, उस बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा दी जाएगी |
  • प्रत्येक विद्यालय में 4 पूर्णकालिक अध्यापक, 3 अंशकालिक अध्यापक, 1 वार्डेन, 1 लेखाकार, 4 चौकीदार/चपरासी, 1 मुख्य रसोइया एवं 1 सहायक रसोइया रखे जाएंगे |
  • प्रत्येक आवासीय विद्यालय में कम से कम 5 कक्ष होंगे, जिनमें से 1 कक्ष अध्यापकों के लिए, 1 कक्ष कार्यालय के लिए और 3 कक्ष बच्चों की शिक्षा के लिए होंगे | पहले दो कक्ष 15×20 वर्ग फीट क्षेत्रफल के और शेष 3 कक्ष 25×25 वर्ग फीट क्षेत्रफल के होंगे | छात्रावास में कम से कम 15×20 वर्ग फीट का एक कक्ष वार्डेन के लिए होगा |
  • प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 03 शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और बिजली कनेक्शन का होना जरूरी है |
  • आवासीय विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के लिये अलग-अलग छात्रावास यानी हॉस्टल की व्यवस्था होगी | ऐसा प्रत्येक आवास/कक्ष/डारमेट्री कम से कम 2000 वर्गफीट क्षेत्रफल का होगा | छात्र/छात्राओं के लिए कम से कम 3-3 अलग-अलग शौचालय एवं स्नानगृह होंगे |
  • प्रत्येक छात्रावास में 1 किचन होगा और कम से कम 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल का भोजनालय-कक्ष होगा |
  • आवासीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को प्रतिदिन प्रातःकाल नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम की चाय और रात का खाना (डिनर) दिया जाएगा | छात्रावास में स्वच्छ पेयजल, खेल-कूद एवं मनोरंजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी |

अटल आवासीय योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर:-

  • अटल आवासीय योजना विद्यालय योजना की शुरुआत किसके द्वारा और किसके लिए की गयी ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा श्रमिक श्रेणी के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना को शुरू किया गया |

  • श्रमिकों के कितने वर्ष के बच्चों को आवासीय विद्यालय योजना हेतु स्कूल में दाखिला दिया जायेगा ?

सभी पंजीकृत श्रमिक श्रेणी के 6 वर्ष की उम्र से लेकर 14 वर्ष की उम्र वाले बच्चों को आवासीय विद्यालय योजना हेतु स्कूल में दाखिला दिया जायेगा |

  • उत्तर प्रदेश अटल आवासीय योजना को राज्य के कितने मंडलों में शुरू किया गया है ?

वित्तीय वर्ष-22 के बजट में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के 18 मंडलों में आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की गयी है |

  • वित्तीय वर्ष-22 के बजट के अनुसार श्रमिक कर्मकारों के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है ?

उत्तर प्रदेश श्रमिक कर्मकारों के के लिए वित्तीय वर्ष-22 में 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here