Union Bank men khata kaise open karen यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से नए ग्राहकों यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म की शुरुआत की है जिससे यूजर अब घर बैठे खाता खोलने का फॉर्म भर सकेंगे | नए ग्राहक ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंटआउट लें और जरुरी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित यूनियन बैंक की शाखा में जमा करें |

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है इसकी जानकारी हम Step  By  Step  आपको दे रहे हैं कृपया किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए हर स्टेप को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करें |

STEP 1 :  https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/  यूनियन बैंक की इस ऑफिसियल वेब लिंक पर क्लिक करें या अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र में टाइप करें | नीचे दी हुई इमेज के जैसे आपकी स्क्रीन में फॉर्म ओपन होगा |आप इसमें मांगी गयी जरुरी जानकारी के अनुसार फिल करें एवं continue  बटन पर क्लिक करें

STEP 2: अब जैसे ही आप continue बटन पर क्लिक करेंगे Address & Other Details का फॉर्म ओपन होगा जिसे आप अपने दस्तावेज में दिए हुआ पते के अनुसार एंटर करेंगे|पता एंटर करने के बाद continue  बटन पर क्लिक करें |

STEP3: Nominee Details Form में  नॉमिनी की जानकारी भरें | नॉमिनी Mother, Father, Brother, Sister में किसी का भी नाम भर सकते हैं जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं |

फॉर्म भरने के बाद आप Submit Application  पर क्लिक करें |आपकी स्क्रीन में Thank You का मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपको Reference नंबर दिया जायेगा इसे अपने पास सेव रखें |

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेने के लिए नीचे दी हुई लिंक Download Application Form पर क्लिक करें |

आपका एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा |ध्यान रखें एप्लीकेशन फॉर्म भरें के 30 दिनों के अंदर नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा में जरुरी दस्तावेजों के साथ जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जावेगा एवं आपको फिर से यही प्रक्रिया दोहरानी होगी

16 COMMENTS

  1. Bahot achi jankari share ki hai thanks makvanainfo.com par ek hindi success bloggers list banI hai jisme aap apni website details add kar sakte hai Agar aap yeh post me add hona chahte hai to mera contact kare. Thanks for support and join

  2. ab account nahi khul raha hai ab kya kare ab bataiye kause khulega from samited nahi ho raha hai ……….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here