UDISE PLUS PASSWORD RESET KAISE KAREN: मध्य प्रदेश स्थित सभी शालाओं का UDISE+ पोर्टल के माध्यम से UDISE+ फॉर्म भरा जाना है। सभी शिक्षक बंधू UDISE+ से पूर्व ही परिचित हैं जिसमे शाला तथा शाला से जुडी बहुत सी जानकारी दर्ज करनी होती हैं।
जनशिक्षकों के माध्यम से वैसे तो सभी शाला प्रभारियों को UDISE+ पोर्टल का पासवर्ड भेज दिया गया है लेकिन किसी कारणवश यदि आपको पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ हो तो नीचे बताई गयी आसान स्टेप्स के माध्यम से आप खुद मोबाइल से अपनी शाला का UDISE+ पासवर्ड एसेट कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
संकुल अंतर्गत समस्त संस्था प्रमुख ध्यान दें जिन शालाओं के डाइस कोड के पासवर्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुए है वह रिसेट पासवर्ड करके अपना पासवर्ड बना सकते हैं अगर कोई समस्या आती है तो तत्काल जनशिक्षक को सूचित करें और यू डाइस पूर्ण करें
UDISE+ पोर्टल में लॉगिन करने के लिए शाला का डाइस कोड यूजर नेम की जगह दर्ज किया जाता है और पासवर्ड दर्ज करने पर ही लॉगिन कर सकते हैं |
UDISE+ पासवर्ड प्रॉब्लम : अभी तक पासवर्ड नहीं मिला है तो इस प्रोसेस के माध्यम से रिसेट करें
STEP 1: UDISE+ पोर्टल पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको UDISE+ पोर्टल पर इस लिंक https://udiseplus.gov.in/ के माध्यम से जाना होगा | मोबाइल में नीचे दिए स्क्रीन के जैसे ही आपके मोबाइल स्क्रीन में ओपन होगा | मुख्य पृष्ठ में दिए LOGIN लिंक पर अब आप क्लिक करें।
STEP 2: अब आपसे आपका राज्य सलेक्ट (SELECT STATE) करने के लिए कहा जायेगा आप अपना राज्य चुने | और GO बटन पर क्लिक करें।
STEP 3: इस पेज में यदि आपके पास पासवर्ड है तो स्कूल डाइस कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और नहीं है तो रिसेट करने के लिए FORGET PASSWORD लिंक पर क्लिक करें। जैसा की नीचे दिखाया गया है
STEP 4: पासवर्ड रिसेट करने के लिए अब आप स्कूल का डाइस कोड यूजर आईडी की जगह डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करें। और सबमिट करें
STEP 5: जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपका पासवर्ड रिसेट कर दिया जाता है और पासवर्ड आपके रजिस्टरड मोबाइल पर भेज दिया जाता है।