STUDENT PROFILE UPDATION EDUCATION PORTAL 3.0 :- हर वर्ष की भांति वर्तमान सत्र के लिए भी स्कालरशिप या छात्रवृत्ति फीडिंग चालू हो गयी है लेकिन अब आपको सभी छात्रों की स्कालरशिप फीडिंग Education Portal 3.0 पोर्टल में करना है स्कालरशिप फीडिंग कैसे करना है के बारे में जानने से पहले आपको स्कालरशिप फीडिंग के बारे में जानना चाहिए |
Scholarship Feeding / Profile Updation : यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक अनुदान योजना है जिसमें छात्रों को उनके व्यक्तिगत, शैक्षणिक, सामाजिक स्तर के अनुसार उन्हें आर्थिक सहायता प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है |
Scholarship Feeding / Profile Updation क्यों करते हैं : व्यक्तिगत, शैक्षणिक, सामाजिक स्तर के अनुसार उन्हें आर्थिक सहायता प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है जिसके लिए हमें उनकी प्रोफाइल को अपडेट करना होता है जिसमें उनकी व्यक्तिगत, शैक्षणिक, बैंकिंग एवं कई अन्य जरुरी जानकारियों को दर्ज करना होता है ताकि दर्ज विवरण के अनुसार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके|
Education Portal 3.0 में प्रोफाइल अपडेट करने के लिए हमने एक प्रोफार्मा तैयार किया जिसमे प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी है जिससे आपको प्रोफाइल अपडेट करने में आसानी होगी इस प्रोफार्मा का प्रिंट लेकर सभी छात्रों की जानकारी भर लें फिर प्रोफाइल अपडेट करने जिससे त्रुटियां भी कम होंगी|

स्कालरशिप फीडिंग या प्रोफाइल अपडेशन कैसे करें
STEP 1: Education Portal 3.0 Login: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | PROFILE UPDATE करने के लिए आपको डाइस कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
STEP 2: Student Directory:- लॉगिन करने परशाला का डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमे कई सेवाओं की लिस्ट दी गयी है जैसा की आप सभी जानते हैं अब सभी शैक्षणिक कार्य इस नए पोर्टल से किये जाने है उक्त सूचि में से आपको Student Directory लिंक में जाना होगा
STEP 3: Profile Updation:- Student Directory में प्रवेश से प्रवेश से सम्बंधित कई विकल्प मौजूद है जिसमे से आपको Profile Updation विकल्प का चयन करना होगा
STEP 4: अब उस कक्षा का चयन करें जिसका प्रोफाइल आप अपडेट करना चाहते हैं | हालाँकि कोई बाध्यता नहीं है आप अपनी स्वेच्छा अनुसार किसी भी कक्षा का चयन कर छात्रों की प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं |
STEP 5: कक्षा का चयन करने पर आपके सामने स्क्रीन पर उक्त कक्षा के सभी छात्रों की सूचि आती है जिसमें से स्टूडेंट नाम के सामने Update Information सेक्शन में जाकर क्लिक करें जिसे उस छात्र की पूरी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी |

STEP 6: अब उस छात्र की सभी जानकारी को देखें और आवश्यक जानकारी को दर्ज करते हुए वेरीफाई करें और सबमिट करें | सबमिट करते ही उस छात्र की प्रोफाइल अपडेट हो जाती है और इस प्रकार से सभी बारी बारी से सभी छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करते जाएँ | सभी छत्रों की प्रोफाइल अपडेट करने के उपरांत प्रोफाइल को लॉक करना होता है ध्यान रहे प्रोफाइल लॉक करने के पश्चात आप उक्त छात्र की प्रोफाइल में कोई बदलाब नहीं कर पाएंगे इसलिए लॉक करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उक्त छात्र की प्रोफाइल में सही जानकारी दर्ज हो |
