STATUS TABLET PRATIPURTI AMOUNT CREDIT TO ACCOUNT: मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट लेने हेतु निर्देशित किया गया था लगभग सभी शिक्षक साथियों ने टेबलेट क्रय कर लिया है और टेबलेट प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया जो विभाग द्वारा निर्धारित की गयी थी उसे पूर्ण कर लिया है तो टैबलेट राशि को सभी शिक्षकों के सम्बंधित खाते में ट्रांसफर हेतु विभागीय प्रक्रिया को पूर्ण कर कर दिया गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही प्रोसेस के माध्यम से जान सकते है।

टैबलेट की राशि जमा हुई या नही, सर्च करें अपने युनिक आई.डी. से जानकारी बताई जा रही प्रक्रिया के माध्यम से ले सकते हैं |

STEP 1: टैबलेट की राशि जमा हुई या नही, सर्च करने के लिए आपको एजुकेशन पोर्टल https://www.educationportal.mp.gov.in/ में जाना होगा |अब मुख्यपृष्ठ के राइट साइड कार्नर में 9 डॉट पर क्लिक करें

STEP 2: राइट साइड कार्नर में 9 डॉट पर क्लिक करने पर साइड बार ओपन होगा आप स्क्रॉल कर नीचे तब तक जाएँ जब तक आपको इस प्रकार टैबलेट आइकॉन नहीं दिखता तब दिखने पर उसमें क्लिक करें नीचे चित्र के माध्यम से आप समझ सकते हैं।

STEP 3:अब TRACK APPLICATION STATUS पर जाएँ क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा

STEP 4: शिक्षक अपना यूनिक कोड एनीकट करते हुए सुरक्षा कोड दर्ज कर सर्च एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करें। जिससे शिक्षक की बेसिक जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी जिसमे बैंक डिटेल्स भी प्रदर्शित होगा और एप्लीकेशन स्टेटस में PAYMENT HAS BEEN CREDIT TO THE BENEFICIARY ACCOUNT दिखाई देगा। इसका मतलब की पेमेंट आपकी बैंकमें भेज दिया गया है APPROVED BY BRC आता है तो वेट करिये कुछ दिनों के अंदर पैसे आपके खाते में भेज दिए जायेंगे। लेकिन यदि रिजेक्ट आता है तो आप सम्बंधित BRC कार्यालय में सूचित करें और त्रुटियों को सही कराकर अपनी फाइल पास कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here