SRH vs RCB Dream11 Prediction, Sunrisers Hyderabad vs royal challengers Bangalore Dream11 Team Prediction VIVO IPL 2021 – Check My Dream11 Team, Best players list of SRH vs RCB, VIVO IPL 2021, Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Player List, royal challengers Bangalore Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Prediction- SRH vs RCB VIVO IPL 2021, Online Cricket Tips – Indian Premier League, Online Cricket Tips- Sunrisers Hyderabad vs royal challengers Bangalore VIVO IPL 2021, Online Cricket Prediction And Tips – VIVO IPL 2021
जीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इरादा इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस लय को कायम रखने का होगा। आरसीबी ने पांच बार की गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया। वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मात दी।
Also Read:- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें
पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी प्रतिभाशाली देवदत्त पडीक्कल की वापसी से और मजबूत होगी। पडीक्कल कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है। वह 22 मार्च को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और पृथकवास पर थे। पडीक्कल बुधवार को नहीं भी खेल पाते हैं तो आरसीबी के लिए कोहली और वाशिंगटन सुंदर पारी की शुरुआत करेंगे।
SRH vs RCB Dream11 Prediction
मुंबई के खिलाफ मैच में RCB टीम का बैटिंग परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था। कुछ इंडिविजुअल परफॉर्मेंस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके थे। वहीं, विराट ने ओपनर के तौर पर 33 रन की पारी खेली। उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है।
हैदराबाद की बात करें, तो टीम के लिए ओपनिंग और टॉप ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय है। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था। पर वे कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मैच में इन फॉर्म बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो को ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह IPL के देखरेख में हुई, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं।
RCB और MI के बीच यहां हुए सीजन के पहले मैच में चेज करने वाली टीम (RCB) जीती थी। वहीं, SRH और KKR के बीच हुए सीजन के तीसरे मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम (KKR) ने जीत हासिल की। MI और KKR के बीच हुए सीजन के 5वें मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती।
- चेपक में IPL के कुल मैच : 85
- पहले बैटिंग करते हुए जीत : 49 बार
- टारगेट चेज करते हुए जीत: 34 बार
- हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 246/5 (CSK, खिलाफ- RR, 2010)
- लोएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 70 (RCB, खिलाफ- CSK, 2019)
- हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज : 208/5 (CSK, खिलाफ-RCB, 2012)
- एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर : 160 रन
दोनों टीम इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, फिन एलेन, एबी डीविलियर्स, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई , के एस भरत ।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज़ नदीम और मुजीब उर रहमान
SRH vs RCB Head-to-head
Total Matches Played: 18
SRH Won: 10
BLR Won: 7
Tied: 0
No Result: 1
Pitch Report
Average first innings score: 173
Average second innings score: 169
Captain and Vice-Captain Selection
- Virat Kohli
- David Warner
- AB de Villiers
- Rashid Khan
- Glenn Maxwell
- Devdutt Padikkal
SRH vs RCB Dream11 Prediction Today Match Team 1
Captain- D. Warner, V.Kohli
Vice Captain- A. De Villiers, Rashid Khan
SRH vs RCB Dream11 Prediction Today Match Team 2
Captain- V Kohli, M. Pandey
Vice Captain- J Bairstow, A. De Villiers
SRH vs RCB Dream11 Team Prediction VIVO IPL 2021: Captain, Vice-captain, Fantasy Playing Tips, Probable XIs For Today’s Sunrisers Hyderabad vs royal challengers Bangalore T20 Match at MA Chidambaram Stadium, Chennai 7.30 PM IST April 14