Final Match Asia Cup T20I 2022 Sri Lanka vs Pakistan DREAM 11 Fantasy Prediction, Probable Playing 11, Live Match Score, and Pitch Report

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से SL vs PAK Dream11 Prediction, Asia Cup T20I, Fantasy Team, Probable Playing 11, Dream11 विनिंग टिप्स, लाइव मैच स्कोर, पिच रिपोर्ट के बारे में चर्चा करेंगे तो बने रहिये हमारे साथ।

MatchSri Lanka vs Pakistan Final (SL vs PAK)
LeagueAsia Cup T20I
DateSunday, 11th September 2022
Time07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)
VenueDubai International Cricket Stadium, Dubai

SL बनाम PAK मैच पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट

पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहने वाली है। यहां स्पिनरों का दबदबा भी देखा जा सकता है। शुरुआत में अगर बल्लेबाज कुछ ओवर टिक कर निकाल लेते हैं तो बीच के ओवर में वे इसकी भरपाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह मैदान आखिरी ओवरों में तेज रन बनाने के लिए जाना जाता है।

वहीं आंकड़ों की माने तो इस पिच पर पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ज्यादा अनुकूल होगा. साथ ही दुबई में एशिया कप में अब तक खेले गए मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी होता है. दुबई क्रिकेट स्टेडियम की सतह 160-170 के आसपास मैचों का निर्माण करती है और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल अनुकूल नहीं है। दुबई की सीधी बाउंड्री बहुत छोटी होती है और बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाता है। यहां कुछ सीम मूवमेंट और अतिरिक्त बाउंस भी ऑफर पर हैं। इस विकेट पर स्पिनरों को बहुत कम मदद मिलती है।

मौसम की रिपोर्ट

दुबई में खेले जाने वाले श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच के सीजन की बात करें तो मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जो पिछले मैचों में भी देखने को मिला है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। मैच के दिन न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि आद्रता 39 फीसदी रहेगी। वहीं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि गुरुवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो जाएगा।

पाकिस्तान (PAK) टीम अपडेट :

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान हैं। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पारी की शुरुआत करेंगे। फखर जमान वन-डाउन स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। खुशदिल-शाह और इफ्तिखार-अहमद मध्यक्रम की बल्लेबाजी संभालेंगे। बाबर आजम बतौर कप्तान पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। वह एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं पाकिस्तान के लिए विकेट कीपिंग करेंगे मोहम्मद रिजवान। मोहम्मद नवाज और शादाब खान अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। नसीम-शाह और हारिस रऊफ उनकी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

श्रीलंका (SL) टीम अपडेट:

कुसल मेंडिस और पथुम निसानका संभवत: पारी की शुरुआत करेंगे। चरित असलांका वन-डाउन स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। मध्यक्रम की बल्लेबाजी को दनुष्का गुणाथिलाका और भानुका राजपक्षे संभालेंगे। दासुन शनाका बतौर कप्तान श्रीलंका की कमान संभालेंगे। वह एक अच्छे ऑलराउंडर भी हैं श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस विकेटकीपिंग करेंगे। वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनकी टीम के पेस अटैक की अगुवाई दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो करेंगे।

SL vs PAK Fantasy Tips:

पिच के व्यवहार को देखते हुए, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को चुनना यहां महत्वपूर्ण होगा। डेथ ओवर गेंदबाजों का आपकी फंतासी टीम में इस तरह की सतह पर होना जरूरी है। विकेटकीपिंग में कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान बेहतरीन विकल्प हैं। यह पिच पेसर और स्पिनर दोनों के लिए अनुकूल है।

SL vs PAK Squads

Sri Lanka  Squad

Kusal Mendis(WK), Pathum Nissanka, Charith Asalanka, Danushka Gunathilaka, Bhanuka Rajapaksa, Dasun Shanaka(C), Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana, Dilshan Madushanka, Asitha Fernando, Nuwan Thushara, Matheesha Pathirana, Dinesh Chandimal(WK), Dhananjaya de Silva, Ashen Bandara, Nuwanidu Fernando, Pramod Madushan, Praveen Jayawickrama, Jeffrey Vandersay

Pakistan Squad

Mohammad Rizwan(WK), Babar Azam(C), Fakhar Zaman, Iftikhar-Ahmed, Khushdil-Shah, Asif Ali, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Naseem-Shah, Shahnawaz Dhani, Haris Rauf, Mohammad Hasnain, Usman Qadir, Haider Ali, Hasan Ali

SL vs PAK Playing 11

Sri Lanka

Pathum Nissanka, Kusal Mendis (wk), Charith Asalanka, Danushka Gunathilaka/Dinesh Chandimal, Bhanuka Rajapaksa, Dasun Shanaka (c), Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana/Matheesha Pathirana, Asitha Fernando, Dilshan Madushanka

Pakistan

Mohammad Rizwan (wk), Babar Azam (c), Fakhar Zaman, Iftikhar Ahmed, Khushdil Shah, Asif Ali, Mohammad Nawaz, Shadab Khan/Usman Qadir, Haris Rauf, Mohammad Hasnain, Naseem Shah/Hasan Ali

My Small League Team –

SL vs PAK Dream11 Team

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here