SIR 2026 Enumeration Form Online – 2026 –Special Intensive Revision (SIR) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन 2026 भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटि मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा एक विशेष और व्यापक अभियान है।
SIR की महत्वपूर्ण तिथियां–
| घर-घर गणना अवधि | 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक |
| प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन | 9 दिसंबर 2025 |
| दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि | 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक |
| अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन | 7 फरवरी 2026 |
Special Intensive Revision (SIR) – 2026 का Enumeration Form भरने के लिए हमें 2003 की मतदाता सूची की जरुरत पडने वाली है जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के द्वारा आधिकारिक पोर्टल Voters’ Services Portal पर 2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है जिसे हम बहूत ही आसानी से ही आधिकारिक पोर्टल Voters’ Services Portal प्राप्त कर सकते है, जिसमे हम अपना और अपने पूर्वजों का नाम देख सकते है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने हाल ही में 12 राज्यों, जैसे बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश आदि के लिए, विशेष गहन पुनरीक्षण Special Intensive Revision (SIR) – 2026 अभियान के तहत 2003 की मतदाता सूची को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।
नोट -2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन देखने के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
SIR 2026 Enumeration Form Online Process
“Special Intensive Revision 2026 फॉर्म” मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) से संबंधित है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भरा जा सकता है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया-
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए, आप भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India – ECI) की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer – CEO) की वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना पडेगा-
- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल : Voters.eci.gov.in पर जाएं।

2. सर्विसेेस वाले सेक्शन पर जाऍ और Special Intensive Revision (SIR) – 2026 में Fill Enumeration Form वाले टैब पर किल्क करें।
3. अब आप को लॉग इन/रजिस्टर करें वाला पाप अप ओपन होगा : यदि आपने पहले से पंजीकरण नहीं कराया है, तो अपना मोबाइल नंबर और EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) दर्ज करके रजिस्टर या लॉग इन करें।
4. आपके सामने आप का विवरण प्रदर्शित होगा जिसम आप को सुनिश्चित करना है कि EPIC पर आपका नाम और अन्य जानकारी आधार कार्ड से मेल खाती हो।

- 5. मोबाइल नंबर इंटर करे और सेंंडे ओटीपी पर किल्क करें और ओटीपी इंटर करें।
- 6. अब आपके सामने ऑनलाइन “गणना प्रपत्र” (Enumeration Form) ओपन होगा उसको ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़ (आधार, आयु और पता प्रमाण, फोटो) अपलोड करें।
- 7. ऑनलाइन “गणना प्रपत्र” (Enumeration Form) भरकर सबमिट करें अब आप को अपने आधार से फॉर्म में ई साइन करने के लिए पेज ओपन होगा।
- 8. आधार ओटीपी का उपयोग करके फॉर्म को ई-साइन (e-sign) करें और सबमिट करें।
- 9. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य की जानकारी के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –
- बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर पहले से भरे हुए गणना फॉर्म Enumeration Form की दो प्रतियां वितरित कर रहे हैं।
- BLO गणना फॉर्म Enumeration Form की दो प्रतियां वितरण करने के साथ ही फॉर्म भरने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते है ।
- अब आप गणना फॉर्म Enumeration Form को भरे और आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके उन्हें बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) जमा कर सकते हैं।
नोट- यदि आप को गणना फॉर्म Enumeration Form भरने में कोई भी परेशानी हो रही है तो हमारे द्वारा दिखाई गई इमेज का भी सहारा ले सकते है।

नोट: सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके EPIC से लिंंक होना चाहिए यदि नहीं, तो आपको पहले फॉर्म 8 (Form 8) भरकर इसे अपडेट करना होगा। यदि आपको कोई समस्या आती है, तो आप अपने BLO से संपर्क कर सकते हैं या CEO की वेबसाइट पर “Book a Call” विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं।
👇 इन्हें भी पढ़ें:











