Siddharth shukla biography in hindi– बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी उम्र 40 साल थी। हार्ट अटैक के बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

मॉडिलिंग से करियर शुरू किया, टीवी सीरियल्स किए और रियलटी शो विनर बने
सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में 1980 को हुआ था। उन्होंने मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। 2005 में उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब भी जीता था। बाद में वो टेलीविजन सीरियल्स में नजर आने लगे। सिद्धार्थ ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल-3’, ‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल्स से मशहूर हुए। उन्होंने फियर फैक्टर सीजन 7 भी जाता था। सिद्धार्थ सावधान इंडिया और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे शो भी होस्ट कर चुके हैं।

आइये जानते हैं Siddharth shukla की बायोग्राफी में की उनका एकटिंग का सफर कैसा था और उन्होंने क्या मुकाम हांसिल किये।

Siddharth shukla biography in hindi

Siddharth shukla biography in hindi

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक शुक्ला है और उनकी माता का नाम रीता शुक्ला है। उनकी दो बहने हैं। उन्होंने रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, मुंबई से इंटीरियर डिजाइनिंग में स्नातक कीया है।

सिद्धार्थ शुक्ला का करियर – Siddharth Shukla Career

Siddharth Shukla एक भारतीय अभिनेता, मॉडल और टेलीविजन स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में की। वर्ष 2008 में, उन्हें “बाबुल का आंगन छूटे ना” नाम की सीरियल में काम करने का मौका मिला और यही से उनकी टीवी और अभिनय करियर की शुरुआत हुई।

उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धि बालिका वधु सीरियल में शिवराज शेखर के नाम से मिली। इस सीरियल ने उन्हें टेलीविज़न का स्टार बना दिया। उसके बाद उन्होंने बहुत सारे सीरियलो में काम किया।

Siddharth बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुके है 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म “हम्प्टी शर्मा की दुलहनिआ” (Humpty Sharma Ki Dulhania) में उन्होंने अंगद बेदी का किरदार निभाया था।

सिद्धार्थ शुक्ला जन्म, आयु एवं परिचय (Birth, Age and Intro)

नाम [Name]सिद्धार्थ शुक्ला
उपनाम [Nick Name]सिड
जन्म दिवस [Birth Day]12 दिसंबर 1980
आयु [Age]39
जन्म स्थान [Birth Place]मुंबई महाराष्ट्र
स्कूल [School]सेवियर हाई स्कूल फोर्ट
पढ़ाई [Study]इंटीरियर डिजाइनिंग
पैशा [Occupation]अभिनेता
शोक [Hobby]वेटलिफ्टिंग
राष्ट्रियता [Nationality]भारतीय
धर्म [Religious]हिन्दू
जाति [Caste]ब्राह्मण 
सैलरी [Salary]60 हजार प्रति एपिसोड
वैवाहिक जीवननहीं
गर्लफ्रेंड/अफेयररश्मि देसाई
आरती सिंह
स्मिता बासल
आकांक्षा पूरी
द्रश्ठी धामी

सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • क्या सिद्धार्थ शुक्ला धूम्रपान करते हैं ?: नहीं
  • क्या सिद्धार्थ शुक्ला शराब पीते हैं ?: हाँ
  • सिद्धार्थ शुरुआत एक इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहता थे, लेकिन मॉडलिंग में अधिक धनराशि होने के कारण उन्होंने अपनी लाइन बदल ली।
  • वह Gladrags Manhunt प्रतियोगिता में उपविजेता रहे हैं।
  • उन्हें “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” फिल्म के लिए ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉर्मेंस (पुरुष) के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2014 में, उन्हें सबसे फिट अभिनेता (पुरुष) के लिए ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
  • उन्होंने टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया।
  • उन्हें समाचार देखना बहुत पसंद है।
  • उन्होंने अपराध पर आधारित शो “सावधान इंडिया” की मेजबानी की।

पुरस्कार और सम्मान

  • 2012 और 2013 में सबसे लोकप्रिया फेस पुरुष के लिए गोल्डन पेटल अवार्ड
  • 2014 में मोस्ट फिट एक्टर (पुरुष) के लिया ज़ी गोल्ड अवार्ड्स
  • 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए निर्णायक सहायक प्रदर्शन (पुरुष) के लिया स्टारडस्ट अवार्ड
  • 2017 में मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के लिया HT अवार्ड
  • 2019 में Big Boss 13 Winner

सिद्धार्थ शुक्ला शिक्षा [Education]

सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा सेवियर हाई स्कूल फोर्ट से हुई. इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है. सिद्धार्थ एक्टिंग में आने से पहले इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग में ज्यादा स्कोप होने के कारण उन्होंने इस फील्ड को चुना.

40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन –

सिद्धार्थ शुक्ला 

Sidharth Shukla Heart Attack Death: बिग बॉस विनर का 40 की उम्र में निधन. टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा. हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज की कई म्यूजिक वीडियो भी आई थीं, जिन्हें यूथ ने काफी पसंद किया.

सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में 1980 में हुआ था। उन्होंने मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। 2005 में उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब भी जीता था। बाद में वो टेलीविजन सीरियल्स में नजर आने लगे। सिद्धार्थ ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल-3’, ‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल्स से मशहूर हुए। उन्होंने फियर फैक्टर सीजन 7 भी जीता था। सिद्धार्थ सावधान इंडिया और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे शो भी होस्ट कर चुके हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला के विवाद (Siddharth Shukla’s Controversy)

फेम की दुनिया में लोग जीतने फ़ेमस होते हैं उनके बारे में कई तरह की बाते भी मीडिया में चलती रहती हैं सिद्धार्थ की लाइफ में भी कई तरह के विवाद हैं.

  1. सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई की सड़कों पर शराब पीकर कार ड्राइव कर रहे थे और यह घटना न्यू ईयर की है उस वक्त ट्रैफिक पुलिस ने इनके ऊपर 2000 रूपए का फाइन भी लगाया था और इनका लाइसेंस भी जप्त कर लिया था
  2. बालिका वधू के सेट पर सिद्धार्थ का अपनी को-स्टार तोरल रासपुत्र के साथ काफी अनबन थी.
  3. सिद्धार्थ की अपनी को स्टार रश्मि देसाई से बहुत तकरार होती रही है, जब ये दोनों बिग बॉस में पहुंचें तब वहां भी दोनों में अच्छी खासी लड़ाई देखने को मिली, जो काफी बड़ा मुद्दा बन गई थी.

बालिका वधु के 3 अहम किरदार नहीं रहे

बालिका वधु के तीन किरदार पूरे हिंदुस्तान में फेमस थे। आनंदी, शिव और दादीसा, ये तीनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। आनंदी का किरदार निभाया था प्रत्यूषा बनर्जी ने और 2010 से वो इस शो से जुड़ीं। वो बड़ी आनंदी का किरदार निभा रही थीं। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा की बॉडी उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली थी। दादी सा का किरदार निभाया था, दिग्गज एक्टर सुरेखा सीकरी ने। उनका इसी साल 16 जुलाई को निधन हो गया। उन्हें भी हार्ट अटैक आया था। इससे पहले उन्हें दो बार ब्रेन स्ट्रोक आ चुका था। शिव का किरदार निभाया था सिद्धार्थ शुक्ला ने, जिनकी हार्ट अटैक से जान चली गई।

सिद्धार्थ का नाम बिगबॉस-13 में उनके साथ रहीं शहनाज गिल के साथ जुड़ रहा था। शो में दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें शुरू हुईं। शोखत्म होने के बाद भी शहनाज ने हमेशा खुलकर इस बात का जिक्र किया कि उन्हें सिद्धार्थ पसंद हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने कभी माना नहीं कि वे शहनाज के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया। हाल ही में दोनों बिगबॉस OTT में संडे का वार के एक एपिसोड में भी शामिल हुए थे।

रियालिटी शो (Siddharth Shukla’s Reality Show)

  1. सिद्धार्थ ने कई रियलिटी शो में काम किया है, जिनमें 2013 में झलक दिखला जा …..में उन्होंने डांस के जरिए दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा 2016 में इन्होंने “फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 7” में भी हिस्सा लिया, पहले तो यह इस शो से एलिमिनेट हो गए थे लेकिन बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद इस सीज़न में उन्होंने जीत हासिल की.
  2. इसके अलावा यह एक गेस्ट के रूप में कॉमेडी नाइट्स इंडियाज गॉट टैलेंट सेक्स बिग बॉस 9 का भी हिस्सा बन चुके हैं.
  3. 2019 में यह बिग बॉस सीजन 13 में नजर आये थे. यह काफी पॉपुलर एक्टर हैं. जिन्होंने बिग बॉस 2019 को जीत भी लिया.
  4. सिद्धार्थ शुक्ला ने सन 2014 से 15 तक सावधान इंडिया को भी होस्ट किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here