SCHOOL STUDENT SCHOLAR FEEDING: सबसे पहले आपको यह समझना चाहिए की छात्रवृत्ति फीडिंग है क्या – सर्कार द्वारा बच्चों को पढ़ाई हेतु कुछ सहायता राशि हर वर्ष प्रदान की जाती है जो वर्गवार या कक्षा वार अलग अलग हो सकती है जिसके लिए सभी शालाओ को बच्चों के बेसिक जानकारी ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल में दर्ज करने के लिए फीडिंग की जाती है। बेसिक जानकारी में छात्र के माता पिता का नाम, आय, जाति प्रमाण पत्र बैंक खाता जैसी जानकारी दर्ज करनी होती है।

छात्रवृत्ति फीडिंग कब होती है – फीडिंग करने के लिए आवश्यक होता है की छात्र आपकी स्कूल में मैप हो मतब उसका प्रवेश आपकी शाला में हो और उसकी मैपिंग की जानकारी पोर्टल पर दर्ज हो। इसलिए सबसे पहले छात्र के प्रवेश लेते ही उसकी मैपिंग पोर्टल में जरूर कराएं मैंपिंग की जानकारी आप इस लेख के माध्यम से ले सकते हैं

फीडिंग में आने वाली समस्याएं – फीडिंग करने में किसी विशेष प्रकार की समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ता लेकिन सर्वर की समस्या के कारण जरूर आपको परेशानी होती है। तो ऐसे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर ज्यादा परेशान न हों सर्वर सही होने पर पुनः फीडिंग चालू रख सकते हैं।

एकाउंट फीडिंग : फीडिंग करते समय बेसिक जानकारी तो फीड हो जाती हैं लेकिन खाता नंबर फीड करने के लिए अलग टैब का उसे करना पड़ता है जिसकी प्रक्रिया इस पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है

शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें | Shiksha Portal Student Feeding

STEP 1: आधिकारिक शिक्षा पोर्टल में जाएँ और राइट टॉप कार्नर में लॉगिन बटन का उसे करें

STEP 2: शाला प्रभारी अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करें या आप BRC आपरेटर आईडी से भी लॉगिन कर सकते हैं |

STEP 3: अब राइट कॉर्नर में में मेनू पर क्लिक करें और स्टूडेंट प्रोफाइल मैनेजमेंट टैब पर क्लिक करें|

STEP 4: अब आप नए पेज में में मेनू पर ड्रापडाउन लिंक में UPDATE STUDENT PROFILE FOR SCHOLARSHIP पर क्लिक करें।

STEP 5: अब सत्र का चयन करें और छात्र की समग्र आईडी दर्ज जड़ें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट करते ही छात्र की प्रोफाइल ओपन होगी

STEP 6: छात्र की मांगी गयी जानकारी सम्बंधित बॉक्स में दर्ज करते जाएँ अंत में सुरक्षा कोड को अंकित करते हुए सबमिट करें|

STEP 7: सबमिट करने पर सफलतापूर्वक प्रोफाइल अपडेट कर दी गयी है का मैसेज आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा

इस प्रकार आप छात्र की स्कालरशिप प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हमें कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं एंटेरहिंदी आपकी सहायता करेगी

Go to Homepage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here