Shikhar dhawan वर्ल्ड कप 2019 से बाहर, भारत को बड़ा झटका

1
817
Shikhar dhawan

शिखर धवन विश्व कप से बाहर

भारत ने लंदन के ‘द ओवल’ ग्राउंड में खेले गए विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया था। इस मैच में ओपनर शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। जिसके दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रनों पर सिमट गई, और इसी तरह से भारत अपना दूसरा मैच जीतने में कामयाब रहा.

शिखर धवन ने अपने करियर के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. धवन ने 2015 के वर्ल्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए थे, जिसमें उनके दो शतक शामिल रहे. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013-2017) में भी Shikhar Dhawan का जोरदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 77.88 की औसत से तीन शतकों के साथ 701 रन बनाए.

Shikhar Dhwan

शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में लगी थी चोट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए थे। तब उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसमें अब फ्रैक्चर हो गया है। टीम मैनेजमेंट ने कहा की जब धवन को चोट लगी थी तब ेसा नहीं लगा था की इतना बड़ा फ्रैक्चर हो गया है, जब अंगूठे से सूजन नहीं गई तब हमने स्कैन करवाया तब पता चला की shikhar dhawan का हाथ फ्रैक्चर हो गया है, इसलिए वो आने वाले वर्ल्ड कप 2019 के मैच नहीं खेल पाएंगे.

अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रू में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन के लिए पूरे मैच में फील्डिंग की थी। चोट लगने के बाद धवन का अंगूठा सूज गया था। जब सूजन कम नहीं हुई तो उनके अंगूठे का स्कैन किया गया और तब फ्रैक्चर की बात सामने आई।

कौन खेलेगा धवन की जगह?

धवन के चोटिल होने के बाद अब सवाल आता है की आखिर कौन खेलेगा, धवन की जगह आगे के मैच? तो खबरों और क्रिकेट विसेसग्य के अनुसार, धवन की जगह ऋषभ पंत या श्रेयश अय्यर को टीम में जहग मिल सकती है.वैसे तो टीम में अभी विजय शंकर और रविंद्र जडेजा जैसे अच्छे खिलाडी भी हैं, जो आगे में मैच खेल सकते हैं, धवन की जगह.

ICC का नियम क्या कहता है?

अगर बात करें नियमों की तो ICC के नियमो के अनुसार , अगर किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट करना है तो ये तब ही लिया जा सकता है जब खिलाड़ी पूरे टूर्नमेंट से बाहर हो। ऐसे में भारतीय टीम को तय करना होगा कि वे shikhar Dhawan की चोट की गंभीरता को समझने का वक्त लें या फिर उन्हें बाहर करके किसी खिलाड़ी हो शामिल कर लें, ये भारतीय टीम के ऊपर है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here