जैसे की आप सभी जानते हैं राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश द्वारा इस सत्र में कक्षा 5 एवं 8 के लिए परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाना है। जिसके लिए ऑनलाइन प्राप्तांक एवं प्रोजेक्ट वर्क के साथ सह शैक्षणिक ग्रेडिंग की जानकारी ऑनलाइन फीड पहले ही हो चुके थे |
कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए राज शिक्षा केंद्र द्वारा एक लिंक जारी की गयी है जिसके माध्यम से आपको छात्रों का परीक्षा परिणाम जान सकेंगे परीक्षा परिणाम जानने की लिंक व् प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताई जा रही है आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं|
स्कूल वाइज कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम / मार्कशीट रिजल्ट समरी निकालें
इस पोस्ट के माध्यम से आप पूरे स्कूल का रिजल्ट एक साथ निकल सकते हैं साथ ही बच्चों का स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं
STEP 1: सभी बच्चों का स्कूल वाइज रिजल्ट /मार्कशीट प्रिंट करने या देखने के लिए आप को राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट में जाना होगा राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट में जाने के लिए आप इस लिंक https://www.rskmp.in/ पर क्लिक करें।
अब लॉगिन पेज पर स्कूल प्रभारी अपना यूनिक कोड और जन्मतिथि दर्ज करें जन्मतिथि को DD/MM/YYYY फॉर्मेट में दर्ज करें साथ ही कैप्चा कोड को दर्ज करते हुए लॉगिन करें
STEP 2: लॉगिन होने के बाद ANNUAL EXAM लिंक पर क्लिक करें और लिंक में आपको रिजल्ट का समरी निकालने के लिए RESULT SCHOOL SUMMRY लिंक पर क्लिक करना होगा | उसके बाद आप कक्षा का चयन करें जिसका आप RESULT SUMMRY प्रिंट करना चाहते हैं
रिजल्ट समरी इस प्रकार प्रिंट होगी जैसा की नीचे दिखाया गया है
STEP 3: सभी बच्चों का एक साथ स्कोर कार्ड प्रिंट करने के लिए उसके Result – Student Wise Score Card लिंक पर आपको क्लिक करना होगा |
स्कोर कार्ड में प्रत्येक बच्चे की मार्कशीट प्रदर्शित होगी। आपको प्रत्येक बच्चे की अलग से मार्कशीट निकालने की जरुरत नहीं होगी