SBI भर्ती 2020, Apprentice:

भारतीय स्टेट बैंक/State Bank of India (SBI) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है | देश के करीब सभी राज्यों में अप्रेंटिस (Apprentice) के 8500 पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती के लिए SBI Notification 2020 जारी कर दिया गया | जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | वे 20 नवंबर 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं |

Latest Sarkari Jobs और सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें।

SBI भर्ती की आवश्यक तिथियां:-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान शुरू करने की तिथि20-11-2020
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि10-12-2020
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी लेने की अंतिम तिथि25-12-2020
  • ऑनलाइन परीक्षा की तारीखजनवरी, 2021 के महीने में

SBI भर्ती 2020 Apprentice भर्ती के पदों का विवरण:-

क्रमांकराज्य का नामभाषापदों की संख्या
1गुजरातगुजरती480
2आंध्र प्रदेशतेलुगु / उर्दू620
3कर्नाटककन्नड़600
4मध्य प्रदेशहिंदी430
5छत्तीसगढ़हिंदी90
6पश्चिम बंगालबंगाली / नेपाली480
7ओडिशाOdia400
8हिमाचल प्रदेशहिंदी130
9हरियाणाहिन्दी / पंजाबी162
10पंजाबपंजाबी / हिंदी260
11तमिलनाडुतमिलनाडु470
12पांडिचेरीतमिल6
13दिल्लीहिंदी7
14उत्तराखंडहिंदी269
15तेलंगानातेलुगु / उर्दू460
16राजस्थानहिंदी720
17केरलमलयालम141
18उत्तर प्रदेशहिंदी / उर्दू1206
19महाराष्ट्रमराठी644
20अरुणाचल प्रदेशअंग्रेजी25
21असमअसमिया / बंगाली / बोडो90
22मणिपुरमणिपुरी12
23मेघालयअंग्रेजी / गारो / खासी40
24मिजोरममिजो18
25नागालैंडअंग्रेजी35
26त्रिपुराबंगाली / कोकबोरोक30
27बिहारहिंदी / उर्दू475
28झारखंडहिंदी / संथाली200

SBI भर्ती 2020, Apprentice का वेतनमान:-

  • अपरेंटिस पहले वर्ष के दौरान 15000/- रुपये प्रति माह, दूसरे वर्ष के दौरान 16500/- रुपये प्रति माह और तीसरे वर्ष के दौरान 19000/- रुपये प्रति माह के लिए पात्र हैं |

SBI भर्ती 2020 Apprentice भर्ती आवश्यक शैक्षिक योग्यता और अनुभव:-

  • SBI Apprentice recruitment  2020 के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए |

SBI भर्ती 2020 के लिए आयु सीमा:-

आयु सीमा {31-10-2020 तक}

  1. आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  2. कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  3. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में छूट नियमानुसार दी जायेगी |

SBI भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुल्क:-

  • General/OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 300/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – NIL

SBI भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया:-

  • लिखित परीक्षा,
  • स्थानीय भाषा परीक्षण
  • मेडिकल टेस्ट

How to Apply:- SBI भर्ती 2020, Apprentice

  • Mode of Apply: Through Online.
  • Job Location: All India.

SBI भर्ती के लिए Important Links:-

SBI Apprentice Recruitment Notification PDF Click Here

Apply Online Click Here

Official Website Click Here

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here