SAMAGRA Shiksha Portal: View Students who Scholarship has not been Paid : समग्र शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग पश्चात फीडिंग लिस्ट के माध्यम से ही DDO तक पहुँचाया जा सकता है। साथ ही फीडिंग लिस्ट से सभी बच्चों के खाता नंबर की जाँच भी की जा सकती है और गलती होने पर आवश्यक सुधार किया जा सकता है।
अतः आवश्यक है की छात्रवृत्ति फीडिंग के बाद लिस्ट निकालें और जाँच करें| किन्तु कभी कभी ऐसा होता है हमारे द्वारा जाँच करने के बाद भी बच्चो के खाता नंबर गलत हो जाते हैं या फिर बच्चो के खाता लगातार संचालित न होने के खाता बैंक द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाता है ऐसी भी स्तिथि में छात्रों की छात्रवृति का भुगतान नहीं हो पता है |
ऐसे में ऐसे छात्रों की सूची की जरुरत पड़ती है | जिससे की उनके खाता नंबर का सुधार किया जा सके | तो आईये जानते हैं की छात्रवृत्ति असफल भुगतान छात्रों की सूची कैसे प्राप्त करे?
शिक्षा पोर्टल से सम्बंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप इन लेखों से ले सकते हैं :-
- Shiksha Portal: शिक्षा पोर्टल में छात्रों के बैंक अकाउंट कैसे अपडेट करें
- शिक्षा पोर्टल से स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की मैपिंग लिस्ट कैसे निकालें
- शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें
अब देखते हैं छात्रवृत्ति असफल भुगतान छात्रों की सूची कैसे प्राप्त करे?
छात्रवृत्ति असफल भुगतान छात्रों की सूची कैसे प्राप्त करे?
STEP 1: शिक्षा पोर्टल पर जाएँ और अपने AV कोड एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx यदि आप मोबाइल में प्रोसेस कर रहे हैं तो डेस्कटॉप मोड सलेक्ट करें आसानी होगी

STEP 2: लॉगिन होते ही हमारे द्वारा प्रदान की गयी लिंक के माध्यम से छात्रवृत्ति असफल भुगतान छात्रों की सूची कैसे प्राप्त करे वाले पेज पर रेडिरेक्ट कर दिए जायेगे|
Direct Link: https://shikshaportal.mp.gov.in/SCHReports/Pages/ViewStudentwhoScholarshiphasnotbeenPaid.aspx
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप को Academic Year और DISE Code एंटर करते हुए कॅप्टचा कोड एंटर करना है | अब आप को स्कूल का नाम सेलेक्ट करना है और View Scholarship Payment Detail बटन पर क्लिक करना है |

STEP 3 : अब आप के स्क्रीन पर सम्बंधित स्कूल की डिटेल दिखाई देगी | अब आप को स्कूल की डिटेल मैच करने के बाद कॅप्टचा कोड एंटर करना है और Get List Of Student बटन पर क्लिक करना है |

STEP 4 : Get List Of Student बटन पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन छात्रवृत्ति असफल भुगतान छात्रों की सूची प्राप्त हो जाएगी |
