बड़ी आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आधार E-kyc कैसे करे? जाने यहाँ पर..

0
1575

Samagra ID Aadhaar Linking Samgra Aadhar E-Kyc :यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो यह बहुत ही जरुरी है कि आप की समग्र आई डी से आधार कार्ड लिंक करवाए| और साथ ही हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं तो समग्र आईडी की इम्पोर्टेंस को जरूर समझते होंगे । यदि नहीं तो आपको जरूर जानना चाहिए की राज्य में लाभार्थियों को पूर्णतः सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक सरलीकरण माध्यम तैयार किया गया है ताकि सभी लाभार्थियों को उनके पात्रता के अनुसार उचित लाभ दिलाया जा सके |

उपरोक्त विषयानुसार आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का समग्र आईडी से लिंक करना आपेक्षित है । आधार समग्र न लिंक होने से हो सकता है आप उचित योजनाओ का लाभ न प्राप्त कर सकें ।

यदि आप भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो यह बहुत ही जरुरी है आप के समग्र आई डी और आधार कार्ड लिंक हो, यदि आप के समग्र में आधार नंबर लिंक नहीं होगा तो आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर पाएंगे|

वर्त्तमान में आधार एवं समग्र लिंक करने के दो माध्यम हैं :-
1. पहला ऑफलाइन : जिसमें आप अपनी आधार एवं समग्र आईडी की प्रतिलिपि अपने क्षेत्र कार्यालय जैसे ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पास या शहरी क्षेत्र में जनपद कार्यालय में जमा करना होगा ।
2. दूसरा ऑनलाइन जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है

आधार को समग्र से लिंक करने के लिए आवश्यक शर्तें :-
आधार से से मोबाइल लिंक होना चाहिए ताकि आधार e -KYC की जा सके ।आधार से यदि मोबाइल नंबर लिंक न हो तो किसी पास के एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक द्वारा e -KYC कराएं ।

जरूर पढ़ें :-

Samagra ID Aadhaar Linking Process or Samgra mobile number updation: Samgra Aadhar E-Kyc

हम समग्र आईडी में मोबाइल नंबर का अपडेशन समग्र आधार E-Kyc के माध्यम से कर सकते है जिसकी प्रोसेस हम अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

STEP 1: समग्र आईडी से आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश की के आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए| होम पेज पर e-KYC करे लिंक पर क्लिक करें |

Samagra Mobile Number Updation

STEP 2: e-KYC करे लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे आप को अपनी समग्र आईडी और कॅप्टचा कोड एंटर करना है और कॅप्टचा कोड एंटर करके खोजे बटन पर क्लिक करना है |

STEP 3 : खोजे बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और SEND OTP के बटन पर क्लिक करना है |

Samagra Mobile Number Updation

STEP 6: मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे स्क्र्रीन पर otp वाले सेक्शन में एंटर करके प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे बटन पर क्लिक करे|

क्लिक करे|

Samagra Mobile Number Updation

STEP 4: प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे बटन पर क्लिक करने के बाद आप के स्क्रीन पर सदस्य से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी और OTP रिक्वेस्ट करने पर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको OTP टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना है|

Samagra Mobile Number Updation

STEP 5: OTP वेरिफिकेशन हो जाने पर आधार डिटेल्स फोटो के साथ आपकी स्क्रीन पर आ जावेगी अतः नीचे दी हुयी बटन पर पर क्लिक करके पुष्टि करना होगा पुष्टि करते ही आपके द्वारा आधार लिंक की रिक्वेस्ट सम्बंधित सर्वर में भेज दी जाती है आधार को समग्र लिंक करने में २ से तीन कार्यदिवस का समय लगता है अतः इसके बाद समग्र आईडी डाउनलोड करके आप आधार लिंक हुआ की नहीं चेक कर सकते हैं

How To Link Aadhaar in Samagra ID
समग्र आईडी में आधार कैसे लिंक करें

इस प्रकार आप समग्र आईडी में मोबाइल नंबर का अपडेशन समग्र आधार E-Kyc के माध्यम से कर सकते है, (Samagra ID Aadhaar Linking)

जरूर पढ़ें :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Samgra ID के प्रकार कौन से हैं ?

Samgra ID के मूलतः दो प्रकार हैं,
* Family Samgra ID (समग्र परिवार आई डी)
* Member Samgra ID (समग्र सदस्य आई डी )

समग्र आई डी कार्ड अप्लाई करने में कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है ?

समग्र आई डी अप्लाई करने के लिए मूलत एक दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार है ।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, राशन कार्ड , दसवीं का मार्कशीट आदि आपको इनमें से कोई एक ही काम आएगा अप्लाई करते वक्त क्योंकि सिर्फ एक की ही जरूरत पड़ती है।

क्या समग्र आई डी सभी सदस्यों का बनाना जरूरी है ?

हाँ बिल्कुल जरूरी है समग्र आई डी सभी सदस्यों का बनाना अत्यंत जरूरी माना जाता है क्योंकि अगर आप सभी योजनाओं का लाभ समय पर लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका कोई भी काम समय पर हो तो आप समग्र portal अपने पूरे परिवार का Registration करा सकते हैं

क्या समग्र आई डी बनाने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है ?

जी नहीं समग्र आई डी बनाना बहुत आसान है और यह ऑनलाइन बनता है जो आप कहीं से भी बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाना नहीं पड़ेगा ।

क्या समग्र आई डी छात्रों को भी बनवाना पड़ेगा ?

जी हाँ छात्रों को भी बनवाना पड़ेगा क्योंकि छात्र भी किसी परिवार के सदस्य हैं और इससे छात्रों को भी काफी लाभ मिलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here