सचिन पायलट बायोग्राफी (Sachin Pilot Biography in Hindi)

0
408
Sachin Pilot Biography in Hindi

सचिन पायलट बायोग्राफी, सचिन पायलट जीवनी, बेटा, बेटी, पत्नी, परिवार, उम्र, कितनी है, कितनी बार मुख्यमंत्री बने, जाति, धर्म (Sachin Pilot Biography in Hindi) (Party Name, News, Son, Age, Caste, Religion, As a Rajasthan Deputy Mukhyamantri, Net Worth)

सचिन पायलट को उड़ान का शौक है और वह अच्छा shooter भी है | उन्होंने वर्ष 1995 में NY, USA से अपना निजी पायलट लाइसेंस (PPL) प्राप्त किया | Shooting में, उन्होंने कई राष्ट्रीय राइफल और पिस्तौल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया | उन्हें क्षेत्रीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant) के रूप में भी कमीशन किया गया है | इसलिए उन्हें लेफ्टिनेंट पायलट के रूप में भी जाना जाता है |

Sachin Pilot Biography

सचिन पायलट का जीवन परिचय (Sachin Pilot Biography in Hindi)

नाम (Name)सचिन पायलट
निक नेम  (Nick Name)सचिन पायलट
जन्मदिन (Birthday)7 सितंबर, 1977
आयु (Age)47 साल
जन्म स्थान (Birth Place)सहारनपुर, उत्तरप्रदेश
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)राजस्थान
शिक्षा (Education)अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री
धर्म (Religion)हिन्दू
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation)राजनेता
किस पार्टी से जुड़े हैंकांग्रेस
कुल संपत्ति (Net Worth)5.39 करोड़

सचिन पायलट का जन्म और परिवार (Sachin Pilot Birth And Family Details)

सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर, 1977 को सहारनपुर उत्तरप्रदेश में एक गुर्जर परिवार में हुआ था | सचिन पायलट ने St. Stephen’s College (दिल्ली विश्वविद्यालय) से अंग्रेजी साहित्य में अपनी स्नातक की डिग्री (Hons) प्राप्त की |

स्नातक होने के बाद, उन्होंने BBC के दिल्ली ब्यूरो में काम किया, और बाद में General Motors Corporation के लिए काम करने लगे | सचिन पायलट ने Wharton Business School (पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, USA) से अपनी MBA की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने multinational management और finance में विशेषज्ञता प्राप्त की |

15 जनवरी 2004 को सचिन पायलट ने सारा अब्दुल्ला से शादी की | सारा अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की पुत्री है | सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के 2 बच्चे हैं आरान और विहान |

सचिन पायलट के परिवार के बारे में जानकारी (Sachin Pilot Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name)राजेश पायलट
माता का नाम (Mother’s Name)रमा पायलट
पत्नी का नाम (Wife’s Name)सारा अब्दुल्ला
बेटे का नाम (Son’s Name)आरन पायलट, वेहान पायलट

सचिन पायलट का राजनीतिक सफर:-

  • वर्ष 2004: इस वर्ष वे राजस्थान के दौसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सचिन पायलट 14वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे | इन्होंने 1,14,865 वोटों के विशाल अंतर से बीजेपी के करतर सिंह भड़ाना को हराया था | उसी वर्ष वे गृह मामलों पर लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य बने |
  • वर्ष 2006: इस वर्ष वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय में परामर्श समिति के सदस्य बने |
  • वर्ष 2009: बीजेपी की किरण महेश्वरी को हराकर पायलट को 15वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित हुए | और उन्हें संचार और आईटी राज्य मंत्री बनाया गया |
  • वर्ष 2012: इस वर्ष उन्हें कॉर्पोरेट मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया |
  • वर्ष 2014: इस वर्ष सचिन पायलट ने अजमेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और भाजपा के संवर लाल जाट ने उन्हें 1,71,983 वोटों के अंतर से पराजित किया | 13 जनवरी 2014 को, उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया |
  • वर्ष 2018: पायलट ने दिसंबर 2018 में टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता |उन्होंने 54197 वोटों से बीजेपी के युूनस खान को हराया | उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली |

Go to Homepage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here