RSK VERIFICATION 5TH 8TH: हर वर्ष की भांति इस सत्र में भी राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 5 एवं 8 परीक्षा के लिए बच्चो का वेरिफिकेशन | 5TH & 8TH VERIFICATION FOR EXAM की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है हालाँकि इस बार प्रक्रिया में थोड़ा विलम्ब है इसलिए वेरिफिकेशन के समय सावधानी रखना बहुत जरुरी है

सामान्यतः देखा जाता है की वेरिफिकेशन करते समय आप लोग गलतियां बहुत करते हैं फिर सुधार करते हैं कई बार सुधार के लिए पोर्टल भी ओपन किया जाता है फिर भी कई बच्चों की जानकारी गलत होती हैं और फिर आप परेशान होते हैं | क्योंकि बच्चों के द्वारा CM हेल्पलाइन कर दी जाती है जिससे शाला प्रभारी को समस्या का सामना करना पड़ता है| हालाँकि इसमें गलती शाला प्रभारी की ही होती है क्योंकि वेरिफिकेशन के समय आपके दवारा ध्यान नहीं दिया जाता है या काम को गंभीरता से नहीं लिया जाता है

वेरिफिकेशन में होने वाली गलतिया

  • छात्र के नाम की स्पेलिंग
  • छात्र की जन्मतिथि
  • माता पिता के नाम में होने वाली गलतियां
  • जाती वर्ग में होने वाली गलतिया
  • विषय चुनने में गलतिया
  • माध्यम में गलती (हिंदी/अंग्रेजी)

वेरिफिकेशन में होने वाली गलतियों से कैसे बचें

  1. छात्र के नाम की स्पेलिंग छात्र की जन्मतिथि माता पिता के नाम में होने वाली गलतियां से बचने के लिए अपने दाखिला का उपयोग करें दाखिला में जो नाम है वही नाम अंग्रेजी में दर्ज करें | वेरिफिकेशन आरम्भ करने से पूर्व राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आवेदन फॉर्म में सावधानी से जानकारी भरकर रख लें उसके बाद वारीफिकेशन का कार्य प्रारम्भ करें |
  2. 2. जाती वर्ग में यदि कोई गलती है तो उसे पोर्टल के माध्यम से अभी तक सुधार नहीं किया जा सकता था इसके लिए समग्र में सुधार होना आवश्यक है वहीँ से स्वतः ही जानकारी आती है इसलिए यदि ऐसी कोई समस्या है तो समय से सम्बंधित समग्र सुधर अधिकारी से संपर्क करें |
  3. विषय के चयन में भी सावधानी रखनी जरुरी है जो भी विषय आपके विद्यालय में चलते हैं उसके अनुसार विषय का चयन करें |
  4. माध्यम का चयन करते समय बहुत ही सावधानी रखें क्योंकि उसी के अनुसार पेपर की गणना की जाती है और छात्र को भेजा जाता है

इस बार प्रक्रिया को थोड़ा लेट चालू किया गया है इसलिए सावधानी रखना और भी अधिक जरुरी है क्योंकि आपको समय बहुत काम मिलेगा | और बार बार सुधार की प्रक्रिया चलती रहेगी इसकी उम्मीद न रखें | वेरिफिकेशन के बाद प्रिंट जरूर निकालें और फिर से सभी भरी जानकारी का मिलान करें और कोई गलती होने पर सुधार करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here