RGPV DIPLOMA EXAM FORM : राजीव गाँधी प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय विभिन्न प्रकार के विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों का सञ्चालन करती है जैसे DIPLOMA (4 YEAR), PART TIME DIPLOMA (4 YEAR), DIPLOMA (3 YEAR), DIPLOMA (2 YEAR), DIPLOMA PHARMACY(2 YEAR), MPECS DIPLOMA (3 YEAR), VOCATIONAL DIPLOMA (3 YEAR), SKILL DEVELOPMENT और इन सभी पाठ्यक्रमों  में अध्यनरत छात्रों को एक पोर्टल प्रदान किया जाता है। यह आधिकारिक पोर्टल https://www.rgpvdiploma.in/ जिसमे छात्र यूजर आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करते हैं और डैशबोर्ड में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस का ऑनलाइन उपयोग करते हैं |

इनमे से एक है एग्जाम फॉर्म भरना। RGPV DIPLOMA के सभी छात्रों को यह सुविधा भी इसी पोर्टल में मिलती है जहा पर लॉगिन करके बिना किसी परेशानी के आप खुद परीक्षा फॉर्म, रीचेकिंग फॉर्म ,रिवेल फ्रॉम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |

RGPV DIPLOMA EXAM FORM

STEP 1: डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्यनरत सभी छात्रों को एग्जाम फॉर्म भरने के लिए https://www.rgpvdiploma.in/ इस पोर्टल में जाना होता है |\पोर्टल में स्टूडेंट लॉगिन में जाकर आईडी एवं पासवर्ड से पोर्टल पर स्टूडेंट लॉगिन करे।

RGPV DIPLOMA EXAM FORM

STEP 2: लॉगिन करने पर डैशबोर्ड ओपन होता है जिसमे से आपको स्टूडेंट सर्विसेज पर क्लिक करना होता है

RGPV DIPLOMA EXAM FORM

STEP 3: अब यहाँ पर स्क्रीन में आपको सभ सर्विसेज की सूचि मिलती है जिसमे से आपको EXAMINATION FORM सेक्शन में सम्बंधित फॉर्म जैसे (रेगुलर एग्जाम फॉर्म, रिवेल या रिटोटल) को चुने और आगे बढे |

RGPV DIPLOMA EXAM FORM

STEP 4: दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सर्च बटन पर क्लिक करें |

RGPV DIPLOMA EXAM FORM

STEP 5: जो भी फॉर्म चल रहे होते हैं उनकी लिस्ट आपकी स्क्रीन में आ जाती है। फॉर्म भरने से पहले आपको देखना होगा फॉर्म कॉलेज से फॉरवर्ड होना चाहिए अन्यथा आप फॉर्म नहीं पाएंगे यदि फॉर्म फॉरवर्ड नहीं है तो अपने कॉलेज के एग्जाम सेल से संपर्क करें | और यदि फारवर्ड है तो सलेक्ट करके आगे बढ़ें और भुगतान करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

पोर्टल में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो क्या करें ?

पोर्टल में लॉगिन नहीं कर पा रहे मतलब आपका पासवर्ड गलत है। यदि पासवर्ड गलत है तो फॉरगेट लिंक का उपयोग करते हुए नया पासवर्ड बना लें फिर लॉगिन करें।

नॉट फ़ॉरवर्डेड बाय इंस्टिट्यूट बता रहा है तो क्या करें ?

इस स्थिति में आपको अपने महाविद्यालय से संपर्क करना होगा और वहां से फॉर्म को फॉरवर्ड कराना होगा।

फॉर्म भरते समय सर्वर चला गया और पेमेंट भी कट गया तब क्या करें ?

इसी स्थिति में दोबारा भुगतान न करें काम से काम 24 घंटे का इंतजार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here