Registration on eSathi Portal

उत्तर प्रदेश सरकार eSathi ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के आम नागरिकों ई डिस्ट्रिक्ट की सेवाओं जैसे,जाति प्रमाणपत्र,आय प्रमाणपत्र,अधिवास प्रमाणपत्र,जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बिभिन्न प्रकार की सेवाएं eSathi ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मुहैया कराती है |और भी अन्य प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी आप यहाँ
क्लिक करें

eSathi पोर्टल से ऑनलाइन सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए आपको esathi पोर्टल में पंजीयन करना होगा ।पंजीयन आप ऑनलाइन ही खुद कर सकते हैं जिसके बाद आप लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से साथी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ ले सकेंगे ।यहाँ पर हम आपको eSathi पोर्टल पर Registration करने की प्रक्रिया बताएँगे जिससे आप भी इस प्रक्रिया को फॉलो करने पर खुद का eSathi पोर्टल पर लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बना सकें और सुवधाओं का लाभ ले सकें ।

STEP 1: उपपत्तेर प्रदेश eSathi पोर्टल (Registration on eSathi Portal) पर जाने के लिए इस लिंक http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx का प्रयोग करें |इसके बाद नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 2: यूनिक लॉगिन आईडी दर्ज करें और उपलब्धता की जाँच करें यदि आपके द्वारा दर्ज की गयी आईडी उपलब्ध न हो तो दूसरी आईडी दर्ज कर अपनी बेसिक जानकारी फॉर्म में भरें सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद और जानकारी सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें|

STEP 3: रजिस्ट्रेशन के पश्चात फिर से आप लॉगिन पेज पर आ जाएँ और अपनी यूनिक लॉगिन आईडी एवं मोबाइल में प्राप्त OTP के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें |

STEP 4: प्राप्त OTP का उपयोग आप केवल एक बार ही कर सकेंगे इसलिए सबसे पहली बार लॉगिन करने के बाद आपको तुरंत प्रभाव से नया पासवर्ड बनाना होगा ।पासवर्ड ऐसा बनायें जो आपको याद रहे और सुरक्षित भी रहे |

सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आप पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ ले सकेंगे । आवेदन करें मेनू टैब में जाकर आप दिखाई गयी ऑनलाइन सेवाओं के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने के पश्चात उसकी पावती और स्थिति की भी जाँच कर सकेंगे साथ ही प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

11 COMMENTS

  1. […] STEP 1: eSathi पोर्टल के माध्यम से कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको eSathi पोर्टल में जाकर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपके आप पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड होना चाहिए यदि आपके पास पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करें […]

  2. […] STEP 1: eSathi पोर्टल के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन किया जाता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको eSathi पोर्टल में जाकर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपके आप पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड होना चाहिए यदि आपके पास पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करें […]

  3. […] STEP 1: eSathi पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन किया जाता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको eSathi पोर्टल में जाकर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपके आप पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड होना चाहिए यदि आपके पास पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करें […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here