RCB vs DC Dream11 Prediction Today Match-

Check Dream11 Prediction/RCB vs DC/ Dream11 Team/ Royal challengers Bangalore Dream11 Team/ Delhi capitals Dream11 Team/RCB Dream11 Team DC/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more. Royal challengers Bangalore vs Delhi capitals, Dream11 IPL 2021, Match, Team News, & Playing 11

RCB vs DC Prediction, Dream11 Fantasy Cricket Tips: Playing XI, Pitch Report & Injury Update – IPL 2021, Match

RCB vs DC Dream11 Prediction

IPL 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। आज लीग के आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद और मुंबई के बीच मुकाबला होगा। वहीं बेंगलुरु और दिल्ली के बीच भिड़ंत होगी। शुक्रवार को दोनों ही मुकाबले एक साथ शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

बेंगलुरु की टीम को पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने चेन्नई को मात दी थी। दोनों टीमें प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बेंगलुरु दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास को प्राप्त करना चाहेगी।

इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और एबी डिविलियर्स को चुन सकते हैं। पंत इस सीजन की 13 पारियों में 352 रन बना चुके हैं। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी कप्तानी से भी सभी को खासा प्रभावित किया है। RCB से एबी डिविलियर्स पर दांव लगाया जा सकता है। IPL 14 में भले ही डिविलियर्स कुछ खास लय में नजर न आए हों, लेकिन दिल्ली के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है। 14 पारियों में उन्होंने DC के खिलाफ 549 रन बनाए हैं।

बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर और शिमरोन हेटमायर को फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकते हैं। कोहली इस समय लाजवाब फॉर्म में हैं और 13 मैचों में 30.17 की औसत के साथ 362 रन बना चुके हैं। वहीं, पडिक्कल के बल्ले से भी 35.45 की औसत के साथ 12 पारियों में 390 रन निकल चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ RCB को दोनों ओपनर्स से ऐसे ही बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

फैंटेसी 11 में बतौर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को शामिल कर सकते हैं। मैक्सवेल मौजूदा समय में अपनी सर्वश्रेष्ठ IPL फॉर्म में हैं। अभी तक 13 मैचों में वे 5 अर्धशतक के साथ 447 रन बना चुके हैं और उनके खाते में 3 विकेट भी आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फैंटेसी टीम के लिए उनको कप्तान बनाया जा सकता है।

दिल्ली के 13 मैच में 20 पॉइंट्स हैं। टीम की सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम का लगातार फ्लॉप होना है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्ला दूसरे लेग में कुछ खास नहीं चल पाया है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 71 रन पर 2 विकेट खोए थे, लेकिन 99 रन तक टीम ने 6 विकेट खो दिए। दूसरे लेग में दिल्ली की ये सबसे बड़ी समस्या रही है। बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली की टीम इस कमी को खत्म करना चाहेगी।

RCB vs DC Head-to-head

Total Matches Played: 27

BLR Won: 16

DC Won: 10

Tied: 0

No Result: 1

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals recent form

Most recent first

Royal Challengers BangaloreLWWWL
Delhi CapitalsWWLWW

Captain and Vice-Captain (RCB vs DC Today Match Prediction)

  • Glenn Maxwell
  • Avesh Khan
  • Virat Kohli
  • Harshal Patel
  • K Rabada
  • Rishabh Pant
  • S Dhawan

RCB vs DC Dream11 Prediction Team 1

Keeper – Kona Srikar-Bharat, Rishabh Pant

Batsmen – Virat Kohli (C), Prithvi Shaw, AB de Villiers

All-rounders – Glenn Maxwell, Daniel Christian

Bowlers – Harshal Patel, Avesh Khan, Anrich Nortje, Kagiso Rabada (VC)

RCB vs DC Dream11 Prediction Team

RCB vs DC Dream11 Prediction Team 2

Keeper – Kona Srikar-Bharat

Batsmen – Devdutt Padikkal, Virat Kohli, Prithvi Shaw, Shreyas Iyer

All-rounders – Glenn Maxwell (C), Axar Patel

Bowlers – Harshal Patel (VC), Avesh Khan, Anrich Nortje, George Garton

RCB vs DC Dream11 Prediction Team

RCB vs DC Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update- Vivo IPL 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here