RCB Vs CSK Dream11 Prediction Today Match
RCB Vs CSK Dream11 Prediction Today Match– IPL 2021 CSK vs RCB: Probable Playing 11s, Pitch Conditions, Head-to-Head, Live Match Time
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Dream11 Team Prediction VIVO IPL 2021 – Check My Dream11 Team, Best players list of RCB Vs CSK, VIVO IPL, Royal Challengers Banglore Dream11 Team Player List, K Dream11 Chennai Super Kings Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Prediction- RCB Vs CSK VIVO IPL, Online Cricket Tips – Indian Premier League, Online Cricket Tips- Chennai Super Kings vs Chennai Super Kings VIVO IPL, Online Cricket Prediction, And Tips – VIVO IPL 2nd Phase, UAE Leg.
IPL 2021 Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings; Dream11 Team Fantasy Playing XIs | RCB Vs CSK Predicted Playing 11 Today’s Match
IPL 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। CSK पिछले मैच में मिली जीत के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, RCB की नजरें फेज-2 में पहली जीत पर रहेंगी। कोहली और धोनी की टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Also Read- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें
ये मैच शारजाह में खेला जाएगा और इस मैदान का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। शारजाह का मैदान काफी छोटा है और इसी बात की पूरी गारंटी है कि यहां चौके-छक्कों की जमकर बारिश देखने को मिलेगी। ज्यादातर मैचों में यहां 200+ का स्कोर देखने को मिला है और मैदान छोटा होने के चलते टीमें स्पिनर्स की जगह फॉस्ट बॉलर्स को खिलाना पसंद करती हैं, क्योंकि उनको यहां उछाल मिलता है।
बल्लेबाजों के लिए मनमुताबिक पिच होने के चलते फैटेंसी-11 में बैटर्स को रखना फायदेमंद होगा। इनमें RCB के कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल। वहीं CSK से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस के नाम शामिल हैं।
IPL-2021 के फेज-1 में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ फेज-2 के मुकाबले में ये दोनों फ्लॉप रहे। साथ ही कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर इन फॉर्म चेन्नई को चैलेंज करना है तो बेंगलुरु की इस बैटिंग तिकड़ी को जलवा दिखाना ही होगा।
सुरेश रैना ने IPL 2021 में अब तक तेज गेंदबाजों के खिलाफ 61 रन ही बनाए हैं। स्ट्राइक रेट सिर्फ 91 का रहा है। वहीं, स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 183 की स्ट्राइक से 66 रन बनाए हैं। यानी रैना जब बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो विराट उनके खिलाफ जेमिसन या सिराज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एबी डिविलियर्स को क्रिकेट का मिस्टर 360 कहा जाता है। यानी वे ग्राउंड के हर कोने में बेहतरीन शॉट खेलने में सक्षम हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन से उनकी एक कमजोरी उभर कर सामने आई है। 2019 से एबी ने IPL में स्पिनर्स के सामने 20.7 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं। इसलिए जब एबी बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो मुमकिन है कि धोनी किसी स्पिनर को गेंद थमाएं।
फैंटेसी-11 के लिए बतौर बल्लेबाज कैप्टन कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, ऋतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस पर दांव लगाया जा सकता है। कोहली ने भले ही दो सालों से शतकीय पारी न खेली हो, लेकिन उनका अनुभव और कप्तानी छोड़ने के चलते उनके ऊपर से दबाव का हटना RCB के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। वहीं, मैक्सवेल तो इस सीजन में RCB के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। शारजाह का मैदान छोटा होने के चलते मैक्सी के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
Match Details
Match – Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings – 35th match
Venue – Sharjah Cricket Stadium, Sharjah
Time – 7:30 PM IST, 02:00 PM GMT
Where to watch live – Star Sports Network, Hotstar
Pitch Report
Average first innings score: 149
Average second innings score: 131
BLR vs CSK Head-to-head
Total Matches Played: 28
BLR Won: 9
CSK Won: 18
Tied: 0
No Result: 1
विकेटकीपर
दोनों टीमों में दिग्गज विकेटकीपर शामिल हैं। इसमें महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स शामिल हैं। हालांकि, धोनी कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। वहीं, डिविलियर्स पिछले मैच में तो जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन उन पर भरोसा जताया जा सकता है। शारजाह का मैदान छोटा है। ऐसे में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स छक्कों की बारिश कर सकते हैं। धोनी और डिविलियर्स में से डिविलियर्स को चुना जा सकता है।
बल्लेबाज
सीएसके टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। वहीं, फाफ डुप्लेसिस पहले लेग में शानदार फॉर्म में थे। इन दोनों को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली भी अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं। कोहली अपनी टीम से चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली और सुरेश रैना में से किसी एक को चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर चेन्नई की ओर से मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा में से किन्हीं दो को शामिल किया जा सकता है। ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी और तीन विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा जडेजा को लेना फायदेमंद हो सकता है। जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ पहले फेज में ताबड़तोड़ 62 रन और पांच विकेट झटके थे। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया जा सकता है। शारजाह के मैदान पर वह बड़े छक्के लगा सकते हैं।
गेंदबाज
चेन्नई टीम के दीपक चाहर जबरदस्त फॉर्म में हैं। पावरप्ले में वह विकेट निकालने में माहिर हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। चहल बैंगलोर की ओर से चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। तीसरे गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
RCB vs CSK IPL 2021 Dream11 Team 1
AB de Villiers (c), Virat Kohli, Ambati Rayudu, Glenn Maxwell, Ruturaj Gaikwad, Devdutt Padikkal, Moeen Ali (vc), Sam Curran, Deepak Chahar, Harshal Patel, Mohammad Siraj
RCB vs CSK IPL 2021 Dream11 Team 2
AB de Villiers, Glenn Maxwell (c), Faf du Plessis (vc), Ruturaj Gaikwad, Devdutt Padikkal, Ravindra Jadeja, Moeen Ali, Wanindu Hasaranga, Deepak Chahar, Harshal Patel, Kyle Jamieson
RCB vs CSK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI Updates, Pitch Report, and Injury Updates For Match 35 – Sep 24th 2021
Mera PAN card AAPSED nahi huta he
My PAN card aaplod nahi huta he