राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2021:-

राजस्थान लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना का विवरण https://rajssp.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर उपलब्ध है | राजस्थान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग/Social Justice and Empowerment Department (SJED) ने वृद्ध किसानों को पेंशन प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक पेंशन योजना 2021 / लघु एवं सीमांत किसान सम्मान पेंशन योजना शुरू की है |

राज्य सरकार लघु / सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के तहत, राजस्थान के निवासी वृद्ध किसानों को 750 से 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करेगा | योग्य उम्मीदवार राजस्थान वृद्धावस्था किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | लघु और सीमांत वृद्ध किसान पेंशन योजना के साथ, राजस्थान सरकार ने कई अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं भी शुरू की हैं | इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में विकलांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना शामिल हैं |

पेंशन योजना 2021 का पंजीकरण फॉर्म:-

सभी उम्मीदवार अब राजस्थान सरकार की वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2021 के तहत छोटे / सीमांत वृद्ध किसान पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार भामाशाह विवरण या किसी अन्य मानदंड के माध्यम से पात्रता मानदंड की पूर्ति के अधीन सामाजिक सुरक्षा किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना ऑनलाइन प्रक्रिया लागू करने के लिए मुख्य मेनू में मौजूद “Pension Schemes” टैब पर क्लिक करें |

राजस्थान लघु और सीमांत वृद्ध किसान सम्मान पेंशन योजना खेती में नामांकित पुरुषों / महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और उनके जीवन स्तर को बढ़ाने में सक्षम बनाएगी |

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2021 के लिए पात्रता मानदंड:-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर Main menu में “Eligibility Criteria” अनुभाग पर क्लिक करें |
  • राजस्थान लघु/सीमांत किसान पेंशन का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं है |
  • सभी छोटे और सीमांत किसान पेंशन योजना 2021 के तहत पात्र होंगे | राजस्थान के खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में वर्णित लघु एवं सीमांत किसानों की परिभाषा दिनांक 31.8.2013 के प्रारूप के अनुसार होगी |
  • वृद्ध किसान पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए महिला किसान की न्यूनतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए | इसका मतलब है कि 55 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी महिला किसान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र होंगी |
  • लघु एवं सीमांत वृद्धजन किसान पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए पुरुष किसान की न्यूनतम आयु 58 वर्ष है | इसका मतलब है कि 58 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पुरुष किसान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र होंगी |
  • वृद्धजन कृषक पेंशन योजना के सभी पेंशनभोगी भामाशाह / जन आधार कार्ड विवरण के माध्यम से अपनी पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं |

राजस्थान लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना राशि:-

  • 75 वर्ष से कम आयु के किसान के लिए 750/- रुपये प्रति माह |
  • 75 वर्ष से अधिक आयु के किसान के लिए 1000/- रुपये प्रति माह |

योजना 2021 के आवेदन की स्थिति:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग (Social Justice and Empowerment Department) की आधिकारिक वेबसाइट  http://rajssp.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, header में “Reports” अनुभाग पर क्लिक करें |
राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना
  • फिर नीचे दिखाए गए अनुसार वृद्धजन कृषक पेंशन योजना पेंशनर ऑनलाइन स्थिति को ट्रैक करने के लिए खुले पृष्ठ में “Pensioners Online Status” लिंक पर क्लिक करें |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2020
  • यहां उम्मीदवार आवेदन संख्या दर्ज कर सकते हैं और फिर वृद्ध किसान सम्मान पेंशन योजना आवेदन स्थिति प्राप्त करने के लिए “Show Status” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |

लाभार्थियों की सूची:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग (Social Justice and Empowerment Department) की आधिकारिक वेबसाइट  http://rajssp.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, header में “Reports” अनुभाग पर क्लिक करें |
  • फिर ऊपर दिखाए गए अनुसार वृद्धजन कृषक पेंशन योजना पेंशनर ऑनलाइन स्थिति को ट्रैक करने के लिए खुले पृष्ठ में “Beneficiary Report” लिंक पर क्लिक करें | एक नई विंडो खुलेगी जिसमें लाभार्थियों की सामाजिक सुरक्षा किसान पेंशन सूची (जिलावार) होगी |
  • यह वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना सुची लाभार्थी स्तर तक ड्रिल करने योग्य है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here