राजस्थान तारबंदी योजना 2020:-

राजस्थान सरकार किसानो के हित मे इस नई योजना की शुरुआत कर रही है | इस योजना मे राजस्थान सरकार अपने राज्य मे रह रहे किसानो को उनके खेत मे बाड़ बनाने/तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी | इस योजना मे आने वाले कुल खर्चे मे से सरकार आपको 50% खर्चा देगी | आजकल छोटे किसानो के लिए खेती करना बहुत ही मुश्किल हो गया है क्योंकि आजकल खेती के उपकरण इत्यादि ही बड़े महंगे आते है | कई बार तो खेती की फसलों मे मौसम की मार पड़ जाती है जिससे की किसानो को बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ता है | इस योजना को किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी |

आवारा पशु फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं | जिससे किसानों की बहुत फसल बर्बाद हो जाती है | इसीलिए अधिकतर किसान अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी कर देते हैं | ताकि कोई आवारा पशु खेत में ना जा सके | परंतु सभी किसान पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते | इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है | जिसका नाम है राजस्थान तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana Rajasthan 2020) है | इस योजना के अंतर्गत किसानो को खेत में तार लगवाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी | जिससे कि सभी किसान कांटेदार तारबंदी करवा कर अपने खेतों की रक्षा कर सकें | और फसलों को आवारा पशुओं द्वारा होने वाले नुकसान से बचाया जा सके |

राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य:-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को उनकी फसल की सुरक्षा करने में मदद करना है | जिससे की फसल की पैदावार अच्छी हो | इसके लिए सरकार द्वारा कुल 8 लाख 49 हजार मीटर क्षेत्र के लिए मंजूरी दी गई है | फसलों के उत्पादन के समय कई बार तो आवारा पशु भी खेत मे घुसकर सारी फसल को बर्बाद कर देते है | परंतु अब इस नई योजना की सहयता से किसान अपने खेतो मे बाड़ बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है | राजस्थान के सभी जिलो को लक्ष्य के आधार पर विभाजित किया गया |

तारबंदी योजना से किसानों को काफी फायदा हो रहा है | जो हमारे किसान भाई खेत के संरक्षण के लिए कई प्रकार के उपाय करते थे | अब वह उस प्रक्रिया से बच गए हैं | इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अनुदान पर मिलने वाली बाढ़/ तार लगाने से किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से बचाया जा रहा है | योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा, बाकी का 50% योगदान किसान का होगा | इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा |

  • इस योजना का अधिकतर लाभ छोटे तथा सीमांत किसानों को दिया जाएगा |
  • Tarbandi (Bada) Yojna के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी |
  • इससे आवारा पशुओं द्वारा होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा |
  • इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी |

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता:-

  • किसान जो भी आवेदन करना चाहता है वो राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • इस योजना के लिए आपको कम से कम 50% तक की सहयाता राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी |
  • यह राशि सीधे किसानो के खाता मे आएगी |
  • अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
  • इस योजना के तहत 40,000 रुपए तक की सहयाता लेने के लिए पहले आपको अपने 50% पैसे लगाने होंगे |

राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • जमीन की जमाबंदी कम से कम 6 महीने पुरानी
  • हलफनामा |

राजस्थान तारबंदी योजना 2020 के लाभ:-

  • तारबंदी योजना राजस्थान सरकार की एक नई योजना है | इस योजना में किसानों को तार खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है |
  • जैसे कि आप लोगों को पता है आवारा पशु खेत में खड़ी फसल को बहुत ही नुकसान पहुंचाते हैं | अगर किसान ने अपने खेत की तारबंदी की है तो पशु उसमें नहीं आ सकते | इससे उसके खेत की सुरक्षा होती है |
  • राजस्थान सरकार अब किसानों को अपने खेतों में तार लगाने के लिए Rajasthan Tarbandi Subsidy Yojana के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान करेगी |
  • इसके लिए किसान को जरूरी कागजात के साथ अपने निकटतम कार्यालय में संपर्क करना होगा |
  • किसान अपनी तहसील में या ब्लॉक में जाकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकता है |
  • तारों का उपयोग बहुत ही पहले से हो रहा है | तारों के लिए बहुत सी सरकारी पहले भी अनुदान दे चुकी है |
  • अगर किसान बाजार में तार खरीदने जाए तो उसे यह बहुत ही ज्यादा कीमत पर मिलेंगे |
  • इसके उलट तारबंदी योजना के अंतर्गत कार खरीदने पर उसे सब्सिडी मिलने से काफी फायदा होगा |

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

  • राजस्थान में तार बंदी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC Center) में जा सकते हैं |
  • इसके बाद वहाँ से आप तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana) के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें | और उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें |
  • आवेदन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करना ना भूले | क्योंकि तारबंदी कार्यालय से इसी नंबर से आपको कॉल आएगा |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने दस्तावेजों की कॉपी भी संग्लित करें |
  • अब फॉर्म भरने के बाद उसे कार्यालय के किसी अधिकारी के पास जमा करवा दें |
  • अब योग्यता जाँच के लिए केंद्र के अधिकारीयों के पास आपकी रिपोर्ट दे दी जाएगी | उसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे दिए जायेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here