राज ठाकरे का जीवन परिचय: जानें कौन हैं कंट्रोवर्सी किंग राज ठाकरे

0
964
राज ठाकरे का जीवन परिचय
Raj Thackeray biography in hindi

राज ठाकरे (Raj Thackeray):- राज ठाकरे का जीवन परिचय-

Latest Update: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द हो गया है | वह पांच जून को अयोध्या के दौरे पर जाने वाले थे | हाल ही में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा का विरोध किया था |

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे एक भारतीय राजनेता और पॉलिटिकल पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चेयरपर्सन हैं | वे महाराष्ट्र के वर्तमान चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं |

राज ठाकरे हमेशा ही अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं ऐसे में अगर उन्हें कांट्रवर्सी किंग (controversy king) भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा | अपनी कांट्रवर्सी किंग की इमेज को बरकरार रखते हुए इस बार भी राज ठाकरे लाउड स्पीकर और मस्जिदों के विषय में दिए अपने बयान के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं |

राज ठाकरे अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नेतृत्व में बड़े हुए और युवा अवस्‍था में आते ही उन्‍होंने शिवसेना का साथ छोड़ दिया और दक्षिणपंथी मराठी जातीय क्षेत्रीय राजनीतिक दल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया |

जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स के स्नातक राज ठाकरे ने बाल ठाकरे की साप्ताहिक पत्रिका मर्मिक में एक कार्टूनिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं | वे 2006 तक शिवसेना से जुड़े रहे | लेकिन वैचारिक मतभेदों के चलते उन्‍होंने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया |

राज ठाकरे का जीवन परिचय

Raj Thackeray- राज ठाकरे का जीवन परिचय

पूरा नामस्वराज श्रीकांत ठाकरे
जन्म14 जून 1968
आयु53
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र , भारत
माता-पितापिता : श्रीकांत ठाकरे
माता : कुंडा ठाकरे
पत्नीशर्मिला ठाकरे
बच्चे2
पार्टी का नाममहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)
पेशाराजनीती
शिक्षास्नातक
कॉलेज नामसर जमशेदजी जीजीभॉय स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई विश्वविद्यालय

राज ठाकरे का जीवन परिचय- व्यक्तिगत जीवन

53 वर्ष के राज ठाकरे का जन्म मुंबई में 14 जून 1968 में हुआ था | उनके पिता का नाम श्रीकांत ठाकरे और माता का नाम कुंडा ठाकरे था | उनके 2 बच्चे हैं और उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे मराठी सिनेमा फोटोग्राफर, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मोहन वाग की बेटी हैं |

बहुत कम लोग इस बात से अवगत होंगे कि राज ठाकरे का असली नाम स्वरराज श्रीकांत ठाकरे है और वे पेशे से एक भारतीय राजनेता है | उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 2006 में हुई थी |

राज ठाकरे की शिक्षा:-

बात अगर शिक्षा की हो तो राज ठाकरे ने अपनी स्कूली शिक्षा बाल मोहन विद्या मंदिर से पूरी की और उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई सर जे.जे इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट से पूरी की|

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने बाल ठाकरे की वीकली मैगजीन ‘मार्मिक’ में बतौर कार्टूनिस्ट कार्य किया | बचपन में उन्होंने तबला, गिटार और वायलिन बजाना सीखा था |

राज ठाकरे का राजनीतिक करियर:-

राज ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिव सेना के एक स्टूडेंट विंग ‘भारतीय विद्यार्थी सेना‘ के लॉन्च के साथ की | 1990 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान राज ठाकरे प्रमुखता से उभर कर सामने आए |

1990 के दशक के दौरान, राज खुद को अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी के रूप में मानते थे लेकिन बालासाहेब ने अपने ही बेटे यानी उद्धव टाकरे को उत्तराधिकारी के रूप में चुनने की प्राथमिकता दिखाई |

राज कई सालों तक शिव सेना में रहे और 2005 में पार्टी में साइडलाइन होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया और 9 मार्च 2006 में उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के रूप में एक नई पार्टी बनाई | MNS महाराष्ट्र में विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है |

राज ठाकरे से जुड़े कांट्रवर्सी:-

यूं तो राज ठाकरे हमेशा कांट्रवर्सी में रहे हैं लेकिन 2008 में उन्होंने छठ पूजा पर विवादित टिप्पणी कर बिहार, यूपी और झारखंड के लोगों को ठेस पहुंचाई थी |

उन्होंने टिप्पणी कर के कहा था कि छठ पूजा एक ड्रामा है और नॉर्थ इंडियन वोट लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों की एक नौटंकी मात्र है | इसके अलावा भी उन्होंने महाराष्ट्र में 2008 में यूपी और बिहार के लोगों के प्रभुत्व के खिलाफ एक हिंसात्मक मूवमेंट चलाया था |

हालहीं में राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर, चार मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता अजान से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे |

FAQs:-

राज ठाकरे के पिता कौन हैं?

श्रीकांत ठाकरे

राज ठाकरे कहाँ रहते हैं?

शिवाजी पार्क, दादर, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

राज ठाकरे की पार्टी का क्या नाम है?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)

Also Read:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here