प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022:-

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए  चलायी जा रही है | इस योजना के अंतर्गत देश  के  किसानो को उनकी श्रेणी के अनुसार  नया ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया करई जाएगी | देश के जो किसान खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो वह इस योजना के तहत 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर नया ट्रैक्टर प्राप्त कर सकते है और अपने खेतो में खेती कर सकते है |

इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के किसानो को प्रदान  किया जायेगा | देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस Pradhanmantri Tractor Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन करना होगा |

इस योजना के तहत किसानो को नए ट्रैक्टर पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी किसानो के बैंक अकॉउंट में पहुंचाई जाएगी इस लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत एक परिवार का एक ही किसान प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 में आवेदन कर सकता है | यह योजना देश के किसानो के लिए काफी लाभकारी साबित होगी और किसानो को अपने खेतो में खेती करने में भी आसानी होगी |

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य:-

देश में बहुत से ऐसे किसान है जो आर्थिक रूप से गरीब होने के करना अपने खेतो में कृषि करने के लिए कृषि यंत्र नहीं खरीद पाते है और किसान को खेती मे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की जरुरत होती है। जिससे उन्हें खेती करने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन सभी परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 को चलाया गया है | इस योजना के तहत देश के किसानो को नया टेक्टर खरीदने पर 20 से 50% की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करना | अगर किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो इसे ना केवल कृषि विकास दर को गति मिलेंगी बल्कि किसानो को आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएंगा | इससे किसानो की आय में वृद्धि होगी |

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ:-

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है |
  • देश के किसानो को इस योजना के तहत नया टेक्टर खरीदने पर 20 से 50 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी | जिससे उन्हें काफी लाभ होगा |
  • PM Kisan Tractor Yojana 2022 के तहत मिलनेवाला लाभ किसान को सीधे उसके बैंक खाते मे प्राप्त होगा। इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए | साथ ही किसान आवेदन स्वीकृति के तुरंत बाद ही नये ट्रैक्टर की खरीदी कर सकता है |
  • इस योजना से जोड़ने वाले किसान अन्य किसी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में जुड़ा नहीं होना चाहिए | परिवार से केवल एक ही किसान आवेदन कर सकता है।
  • देश की महिला किसानो को केंद्र सरकार द्वारा  PM Kisan Tractor Yojana 2022 के अंतर्गत अधिक लाभ प्रदान  किया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक किसान के पास खुद के नाम से कृषि योग्य भूमि  होना आवश्यक है |
  • इस योजना के तहत किसानो को नए ट्रैक्टर के लिए लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी |

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-

  • इस योजना का लाभ देश के केवल किसान भाइयो को भी प्रदान किया जायेगा |
  • किसान भाई के पास अपने नाम कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • आवेदक आवेदन की तिथि के 7 साल पहले  तक इस तरह की किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ज़मीन के कागज़ात
  • पहचान प्रमाण – मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक अकाउंट पासबुक 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

राज्यों के नामआवेदन करने की Link (Online Portal)
अंडमान – निकोबारऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
आंध्र प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
अरुणाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
असमऑनलाइन आवेदन लिंक
बिहारऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दादरा – नगर हवेलीoffline आवेदन
दमन – दीउऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दिल्लीoffline आवेदन
गोवाऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरातऑफलाइन आवेदन
हरयाणाऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
जम्मू & कश्मीरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
झारखंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
केरलाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मध्य प्रदेशऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्रऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre)
मेघालयऑफलाइन आवेदन (CSC Centre)
मिज़ोरमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre)
नागालैंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre)
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre)
पांडेचरीऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पंजाबऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
राजस्थानE-Mitra का संपर्क करे
सिक्किमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तमिलनाडूऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तरांचलऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तर प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पश्चिम बंगालऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here